1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बेसबॉल खिलाड़ी सिखाएगा क्रिकेट

११ अगस्त २०१०

क्रिकेट के मैदान में भला बेसबॉल के खिलाड़ी का क्या काम. लेकिन बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने ब्रिटेन के एक बेसबॉल खिलाड़ी को फील्डिंग सिखाने के लिए नियुक्त किया है. इसके अलावा लांस क्लूजनर टीम को गेंदबाजी की कोचिंग देंगे.

https://p.dw.com/p/OiEr
तस्वीर: AP

ब्रिटेन में बेसबॉल खेल चुके जूलियन फाउंटेन का क्रिकेट से पुराना नाता रहा है. वह वेस्ट इंडीज, पाकिस्तान और इंग्लैंड की क्रिकेट टीमों को फील्डिंग की कोचिंग दे चुके हैं. अब उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कमजोर समझी जाने वाली टीम बांग्लादेश की तरफ रुख किया है. बांग्लादेश ने इस साल 29 वनडे मैच खेले हैं, जिनमें से वह 27 हार गया है.

फाउंटेन के अलावा दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑल राउंडर लांस क्लूजनर को भी बांग्लादेश में कोचिंग का मौका मिल रहा है. वह टीम को गेंदबाजी के गुर सिखाने वाले हैं. इन दोनों नियुक्तियों पर हफ्ते भर के अंदर मुहर लग जाएगी.

अगले साल भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका में वनडे वर्ल्ड कप हो रहा है और बांग्लादेश चाहता है कि उस वक्त तक उसकी टीम बेहतर बन जाए. पहले वर्ल्ड कप के कुछ मैच पाकिस्तान में भी होने थे. लेकिन पिछले साल लाहौर में श्रीलंका की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम पर कातिलाना हमले के बाद वहां से सारे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच हटा लिए गए.

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के प्रवक्ता रबीद इमान ने बताया, "अगर सब कुछ ठीक हुआ. वे टीम में सितंबर तक जुड़ सकते हैं. तब बांग्लादेश में न्यूजीलैंड सीरीज शुरू हो रही है. पहले वर्ल्ड कप तक के लिए नियुक्तियां हो रही हैं. उसके बाद देखा जाएगा."

39 साल के क्लूजनर के लिए यह कोचिंग का पहला अनुभव होगा. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका तीन स्तर की कोचिंग ट्रेनिंग ली है.

रिपोर्टः एएफपी/ए जमाल

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें