1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बुंडेसलीगा में हॉफेनहाइम चौथे नंबर पर

१८ अक्टूबर २०१०

जर्मन लीग फुटबॉल बुंडेस्लीगा के आठवें दिन, यानी रविवार को आइनत्राख्ट फ्रैंकफर्ट ने काइजर्सलाउटर्न को हराया और हॉफेनहाइम की टीम ने बोरुसिया मोएंशनग्लाडबाख को.

https://p.dw.com/p/PgNq
जीते हॉफेनहाइमतस्वीर: dapd

काइजर्सलाउटर्न में चल रहे खेल में ग्रीस के थियोफानिस गोकास ने दो गोल दागकर फ्रैंकफर्ट के 3-0 में अहम योगदान दिया. मोएंशनग्लाडबाख की तरफ से खेल रहे नौ खिलाड़ियों को हॉफेनहाइम से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. हालांकि खेल शुरू होने के बाद 12वें मिनट पर राउल बोबादिया ने एक गोल बना दिया और हाउटाइम तक टीम हॉफेनहाइम को काबू में रखने में कामयाब रही. लेकिन खेल दोबारा शुरू होने के केवल 31 सैकंड बाद पेनील म्लापा ने बा को एक शानदार पास देकर दोनों टीम के गोल बराबर कर दिए.

Flash-Galerie TSG 1899 Hoffenheim - Borussia Moenchengladbach
मोएंशनग्लाडबाख के दो खिलाड़ी बाहरतस्वीर: dapd

मोएंशनग्लाडबाख की टीम में अंत में केवल नौ खिलाड़ी बचे जब सेबास्टियन श्लाखटेन को बा पर फाउल के लिए वापस पैविलियन भेज दिया गया. हॉफेनहाइम के ही सेजाद सालीबोविच ने फिर पेनल्टी में टीम को एक और गोल दिला दी. फिर खुआन आरांगो के फाउल के बाद टीम में केवल नौ खिलाड़ी बच गए.

मोएंशनग्लाडबाख की कोशिश से स्कोर को 3-2 तक लाया जा सका. जीत के बाद हॉफेनहाइम के पास 14 अंक हैं और बुंडेस्लीगा तालिका में वह चौथे स्थान पर है.

इससे पहले फ्रैंकफर्ट के लिए गेकास ने दो गोल दागे और आलैंक्सांडर मायर ने एक गोल का यागदान देकर टीम का स्कोर 3-0 किया. जीत के बाद फ्रैंकफर्ट 12 अंकों के साथ 12वें स्थान पर है. रविवार को ही माइंत्स की टीम एसवी हैम्बर्ग से हार गई. अगर टीम जीत जाती तो बुंडेसलीगा के इतिहास में ऐसी पहली टीम होती जिसने लीग की शुरूआत से सबसे ज़्यादा मैच जीते हों.

रिपोर्टःएजेंसियां/एमजी

संपादनः एन रंजन