1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बुंडेसलीगाः नाराज़ खिलाड़ी ने फ़ैन पर फेंकी बोतल

५ अप्रैल २०१०

जर्मन फ़ुटबॉल बुंडेस्लीगा में एसवी हैम्बर्ग की हालत रविवार को भी खराब ही रही. हैनोवर के खिलाफ 0-0 के ड्रॉ के बाद हैम्बर्ग के खिलाड़ी पाओलो गेरेरो ने मैच देखने आए एक फैन पर बोतल फैकीं.

https://p.dw.com/p/MnBS
तस्वीर: AP

गेरेरो घुटने की चोट के बाद मैदान पर हाल ही में लौटे हैं. गेरेरो ने मैच देखने आए एक व्यक्ति पर प्लास्टिक की बोतल फेंकी. माना जा रहा है कि जब खिलाड़ी वापस ड्रेसिंग रूम जा रहे थे तो इन्होंने खिलाड़ियों को कुछ बुराभला कहा था. हैम्बर्ग क्लब के अध्यक्ष बैर्न्ड हॉफमान ने कहा कि खिलाड़ियों की तरफ से इस तरह की हरकत बिलकुल असहनीय है और इसके नतीजे होंगे.

कोच ब्रूनो लाबादिया ने भी कहा कि लोगों ने टीम को बहुत गालियां दीं लेकिन इसके बावजूद खिलाड़ी इस तरह से पेश नहीं आ सकते. हैम्बर्ग का खेल देखने आए लोगों ने मैच के दौरान टीम के बुरे प्रदर्शन को देखते हुए गालियां बरसाने लगे. हाफटाइम में रूड वैन निस्टेलरॉय को निकाल दिया गया. 26वें मिनट पर डेनिस आओगो का शॉट खेल का एक मात्र ऐसा क्षण था जिसमें गोल बनाने की कुछ उम्मीद दिख रही थी.

गुरुवार को बेल्जियम के लियेज़ शहर में यूरोपा लीग के मैच शुरू होने वाले हैं और हैम्बर्ग की स्थिति बहुत अच्छी नहीं लग रही. हैम्बर्ग बुंडेस्लीगा में इस वक़्त 45 अंकों के साथ छटे स्थान पर है और शायद यह स्कोर उसे यूरोपा लीग तक पहुंचा दे. लेकिन श्टुटगार्ट, आइनत्राख्ट फ़्रांकफर्ट और वोल्फ़्सबुर्ग की टीमें भी काफी अच्छा खेल रही हैं. वोल्फ्सबुर्ग ने अब तक 44 अंक हासिल कर लिए हैं.

बुंडेसलीगा में बायर्न म्यूनिख 59 अंकों के साथ पहले स्थान पर है और शाल्के 58 के साथ दूसरे स्थान पर है.

रिपोर्टः डीपीए/ एम गोपालकृष्णन

संपादनः महेश झा