1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बार्सिलोना की मेयर की कैटेलोनिया को चेतावनी

१० अक्टूबर २०१७

कैटेलोनिया की संभावित घोषणा से पहले, बार्सिलोना की मेयर ने गतिरोध को हल करने के लिए दोनों पक्षों से आग्रह किया है.

https://p.dw.com/p/2la8y
Spanien Bürgermeisterin Barcelonas Ada Colau
तस्वीर: Getty Images/AFP/J. Lago

बार्सिलोना की मेयर ऐडा कोलाओ ने कैटेलोनिया की स्थानीय सरकार के, स्पेन से आजाद होने के मुद्दे पर चेतावनी देते हुए कहा कि यह सामाजिक एकजुटता को खतरे में डाल देगा.

Spanien Bürgermeisterin Barcelonas Ada Colau
तस्वीर: Getty Images/AFP/P. Barrena

उन्होंने कहा कि कैटेलोनिया के जनमत संग्रह का परिणाम स्वतंत्रता की घोषणा करने का प्रमाण नहीं हो सकता लेकिन उससे संवाद और अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता शुरू करने की संभावना पैदा होती है. लेकिन इस स्वतंत्रता के विरोध में बात कहने के बाद उन्होंने इस पूरे संकट के लिए स्पेन के प्रधानमंत्री मारियानो राखोय को मुख्य दोषी ठहराया. उन्होंने कहा कि स्पेन में लोकतंत्र की पुन: स्थापना के बाद का यह सबसे बड़ा संकट है और स्पेन के प्रधानमंत्री ने कानून का इस्तेमाल करने की धमकी देकर और अधिक तनाव पैदा किया. उन्होंने कहा कि ऐसा कोई भी फैसला नहीं लेना चाहिए जो बातचीत और मध्यस्थता के रास्तों को बंद करे.

बार्सिलोना की मेयर ऐडा कोलाओ हमेशा से स्पेन के प्रधानमंत्री के विरोध में बोलने में मुखर रही हैं. इससे पहले जनमत संग्रह के दौरान पुलिस और आम लोगों के बीच हुई हिंसा पर भी उन्होंने कहा था, "रोखोय एक कायर हैं, जो अदालतों के पीछे छिपे हैं. अपने मौलिक अधिकारों का बचाव कर रहे आम लोगों, बूढ़ों और परिवारों के खिलाफ उन्होंने पुलिसिया कार्यवाही करवा कर सारी सीमा पार कर दी है."

कैटेलोनिया के नेता पर दवाब

हालांकि प्रधानमंत्री कार्लेस पुइडमोंट पर स्पेन और कैटेलोनिया समेत दुनियाभर के देशों से स्वतंत्रता की घोषणा न करने को लेकर दबाव बढ़ रहा है. मारियानो रोखोय ने पहले ही कैटेलोनिया को उसकी स्वायत्त स्थिति से वंचित होने की धमकी दी है, वहीं दूसरी ओर यूरोपियन नेताओं ने सर्व सम्मति से कैटेलोनिया को एक आजाद मुल्क के रूप में पहचानने से इंकार कर दिया है.

स्पेन से कैटेलोनिया के अलग होने पर आर्थिक पक्षों पर भी कई असर होंगे. कई बड़े बैंकों ने पहले ही घोषणा कर दी है कि यदि कैटेलोनिया स्पेन से अलग होता है तो वे अपने मुख्यालय कैटेलोनिया से बाहर ले जायेंगे और सारे कामकाज मैड्रिड से करेंगे.

इस अलगाव से स्पेन पर भी काफी बोझ बढ़ेगा. कैटेलोनिया हर साल मैड्रिड को 12 अरब डॉलर टैक्स देता है. स्पेन का लगभग 25 फीसदी निर्यात इसी राज्य से होता है. जीडीपी में इसकी हिस्सेदारी तकरीबन 20 फीसदी की है. वहीं स्पेन पर लगभग 120 लाख करोड़ से भी ज्यादा का कर्ज है. कैटेलोनिया से प्राप्त राजस्व का एक बड़ा हिस्सा स्पेन सरकार अपने कर्ज पाटने के लिए करती है. विदेशी निवेश के मामले में यह प्रदेश बेहद ही समृद्ध है.

एसएस/आईबी (रॉयटर्स, एएफपी)