1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बारिश की भेंट चढ़ा श्रीलंका न्यूजीलैंड वनडे मैच

१९ अगस्त २०१०

तीन देशों की वनडे सीरीज के तहत श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच गुरुवार को होने वाला मैच बारिश के कारण नहीं हो सका. दांबुला में होने वाले इस मैच में एक गेंद भी नहीं डाली सकी. अब यह मैच शुक्रवार को होगा.

https://p.dw.com/p/OrgC
श्रीलंकाई कप्तान कुमार संगकारातस्वीर: AP

लगातार हो रही बारिश के कारण मैच शुरू ही नहीं हो सका और खिलाडि़यों को एक भी गेंद फेंकने का मौका दिए बगैर आयोजकों को मैच रद्द करना पडा़. अब यह मैच शुक्रवार के फिर से खेला जाएगा.

सीरीज में हिस्सा ले रही तीसरी टीम भारत की है. सीरीज के तीन मैच अब तक हो चुके हैं और तीनों टीमों ने एक एक जीत दर्ज की है. गुरुवार को सीरीज का चौथा मैच होना था. शुरूआती दौर में सभी टीमों को दो दो मैच खेलने हैं. इनमें से शीर्ष दो टीमों को फाइनल में खेलने का मौका मिलेगा. फाइनल मैच 28 अगस्त को खेला जाएगा.

रिपोर्टः एजेंसियां/निर्मल

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें