1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बाजार में आएगा क्रांतिकारी प्रिंटर

८ जून २०१०

एचपी ने की प्रिंटर के नए अवतार को उतारने की तैयारी. नए प्रिंटरों को आईफोन एज प्रिंटर कहा जा रहा है. नए प्रिंटर आपसे सैकड़ों किलोमीटर दूर रह कर भी आपके एक निर्देश पर काम करेंगे. तार या सॉकेट जैसे जंजाल खत्म हो जाएंगे.

https://p.dw.com/p/NkRG
तस्वीर: AP

मोबाइल फोन पर इंटरनेट इस्तेमाल करते हुए अगर आपको कोई चीज बढ़िया लगे तो उसे अपने नए प्रिंटर को ई-मेल कर दें. घर पर लगा आपका नया प्रिंटर ई-मेल मिलते ही बिना किसी कंप्यूटर से जुड़े प्रिंट आउट निकालना शुरू कर देगा.

प्रिंटर को तार, यूएसबी या किसी तरह के प्लगों के जरिए जोड़ने का तरीका भी पुराना जमाने का हो जाएगा. कंप्यूटर टक्नोलजी कंपनी एचपी का यह प्रिंटर जल्द बाजार में आने के लिए तैयार है. कंपनी का कहना है कि आधिकारिक तौर पर मंगलवार को वह नए जमाने के प्रिंटरों का एलान करेगी.

एचपी के नए प्रिंटर वायरलैंस इंटरनेट के सहारे चलेंगे. हर प्रिंटर का एक खास ई-मेल एड्रेस होगा. ग्राहक जब भी इस एड्रेस पर कोई चीज भेजेगा वह वह छप जाएगी, चाहे ई-मेल भेजने वाला दुनिया के किसी भी कोने में क्यों न हो. ड्राइवर, सॉफ्टवेयर या यूएसबी जैसी किसी चीज़ की ज़रूरत नहीं पड़ेगी.

प्रिंटर में कार्ड और कैलेंडर के अंदाज में छपाई करने की भी सुविधा होगी. प्रिंटर की कीमत का एलान फिलहाल नहीं किया गया है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: एस गौड़