1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बाकी मैचों के लिए सुरक्षा और पुख्ता होगीः मोदी

१८ अप्रैल २०१०

आईपीएल के मुखिया ललित मोदी ने कहा है कि टूर्नामेंट के बाकी बचे मैचों के दौरान सुरक्षा और पुख्ता होगी. शनिवार को बैंगलोर में आईपीएल मैच से पहले दो कम तीव्रता वाले धमाके हुए जिनमें लगभग 17 लोग घायल हो गए और अफरातफरी मच गई.

https://p.dw.com/p/MzVm
आईपीएल कमिश्नर ललित मोदीतस्वीर: AP

ललित मोदी ने रविवार को कहा, "हम सुरक्षा प्रबंधों पर पुलिस से बात कर रहे हैं और हमें सुरक्षा का पूरा भरोसा है." शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के मैच से 45 मिनट पहले बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर एक धमाका हुआ. उस वक्त स्टेडियम में मैच देखने के लिए लगभग 30 हजार दर्शक मौजूद थे. धमाके की वजह से मैच एक घंटे की देरी से शुरू हुआ. बाद में मैच मुंबई इंडियंस ने 57 रन से जीता.

मोदी ने कहा कि बाकी बचे मैचों के लिए स्टेडियमों की पहले से ही बेहद कड़ी सुरक्षा में दो और सुरक्षा स्तर जोड़े जाएंगे. उनके मुताबिक, "इससे दर्शकों को थोड़ी परेशानी हो सकती है, लेकिन हम कोई कसर बाकी नहीं छोड़ना चाहते. सुरक्षा पुख्ता रहेगी."

बैंगलोर के एक पुलिस अधिकारी एमआर पूजार ने बताया कि शुरुआती छानबीन के मुताबिक शनिवार को हुए कम तीव्रता वाले धमाकों में देसी विस्फोटकों का इस्तेमाल किया गया. उन्होंने यह भी बताया कि तीन लोगों को छोड़कर बाकी सभी घायलों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. पूजार के अनुसार अभी यह कहना जल्दबाजी है कि इन धमाकों के लिए कौन जिम्मेदार है. स्टेडियम के पास धमाका उस वक्त हुआ जब हजारों दर्शक मैच देखने के लिए स्टेडियम में जा रहे थे. इसलिए वहां काफी अफरातफरी फैल गई. दूसरा धमाका स्टेडियम से आधे किलोमीटर की दूरी पर हुआ.

रविवार को आईपीएल में दो मुकाबले हो रहे हैं. नई दिल्ली में डेल्ही डेयरडेविल्स का मुकाबला डेक्केन चार्जर्स से होगा तो धर्मशाला में किंग्स इलेवन पंजाब की भिडंत चेन्नई सुपरकिंग्स से होगी.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार