1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बर्लिन और पेरिस हैं आतंकियों के निशाने पर

४ अक्टूबर २०१०

अमेरिकी टीवी चैनल फॉक्स न्यूज ने खबर दी है कि आतंकवादी जर्मनी की राजधानी बर्लिन और फ्रांस की राजधानी पेरिस पर हमले करने की योजना बना रहे थे. आतंकवादियों के निशाने पर बर्लिन में एक होटल और एक ट्रेन स्टेशन थे.

https://p.dw.com/p/PTSo
तस्वीर: picture-alliance/ dpa

पेरिस में भी दो अहम जगहों पर हमले करने की योजना बनाई जा रही थी. फॉक्स न्यूज ने कहा है कि इस सूचना की दो खुफिया सूत्रों ने पुष्टि की है. खुफिया सूत्रों ने बताया कि आंतकवादियों ने यूरोप के कई शहरों में हमले करने की योजना बनाई. इस सूचना के बाद ही अमेरिकी सरकार ने अपने नागरिकों को यूरोप में सावधान रहने के बारे में चौकस किया. रविवार को अमेरिकी सरकार ने अपने नागरिकों से कहा कि वे यूरोप की यात्रा पर सावधान रहें. हालांकि कोई चेतावनी जारी नहीं की गई.

फॉक्स न्यूज ने कहा कि आतंकवादियों के निशाने पर पेरिस का मशहूर आइफेल टावर भी है. इसके अलावा आतंकवादी नोत्रेदाम कैथेड्रल पर हमले की योजना बना रहे हैं. बर्लिन के मशहूर ब्रांडेनबुर्ग गेट के पास स्थित होटल आडलोन के अलावा आंतकी हाल ही में बने केंद्रीय रेलवे स्टेशन और विश्व प्रसिद्ध एलेक्सांडर प्लात्स के टीवी टावर को भी निशाना बनाने की फिराक में हैं.

अपनी खबर के लिए फॉक्स न्यूज ने जिन खुफिया सूत्रों का हवाला दिया है उनमें से एक पश्चिम का वरिष्ठ खुफिया अधिकारी है. इस अधिकारी ने बताया कि आतंकी हमलों के बारे में जानकारी पाकिस्तानी मूल के जर्मन नागरिक से मिली है. इस व्यक्ति को अफगानिस्तान में गिरफ्तार किया गया.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी