1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
अपराध

जुए का पैसा चुकाने के लिए 53 लाख डॉलर चुराए

१० सितम्बर २०१९

भारत में गोल्डमैन सैक्स के एक एक्जीक्यूटिव को ऑनलाइन पोकर खेलने की ऐसी लत पड़ी कि उसने कर्ज लौटाने के लिए करोड़ों की चोरी कर डाली.

https://p.dw.com/p/3PM4B
Goldman Sachs Logo Symbolbild
तस्वीर: Imago Images

भारत में अमेरिकी निवेश बैंक गोल्डमैन सैक्स के एक एक्जीक्यूटिव को गिरफ्तार किया गया है. एक्जीक्यूटिव पर आरोप है कि उसने धोखाधड़ी कर अमेरिकी बैंक से करोड़ों डॉलर साफ किए. पुलिस के मुताबिक चुराई गई रकम से ऑनलाइन पोकर खेल का कर्ज चुकाया गया. कर्ज का सारा पैसा चीन भेजा गया.

भारतीय समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक गोल्डमैन सैक्स के बेंगलुरू ऑफिस के वाइस प्रेसिडेंट अश्विनी जे ने करीब 53 लाख अमेरिकी डॉलर (मौजूदा दर से करीब 38 करोड़ रुपये) की हेराफेरी की. बेंगलुरू पुलिस के कमीश्नर भास्कर राव के मुताबिक, "मामला फर्म के आतंरिक ऑडिट के दौरान सामने आया. पैसा चीन बैंकों को गैरकानूनी तरीके से भेजा गया."

भारतीय ऑनलाइन न्यूज पोर्टल न्यूजमिंट के मुताबिक आरोपी अधिकारी ने ट्रेनिंग का झांका देकर अपने जूनियर कर्मचारियों के कंप्यूटरों की एक्सेस ली. इस दौरान सिस्टम पर कर्मचारियों का ही लॉन इन था. बाद में ये हेराफेरी सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हुई. वाइस प्रेसिडेंट अपने जूनियरों को किसी काम से इधर उधर भेजता रहा और कंपनी के कंप्यूटर सिस्टमों से पैसा प्राइवेट बैंक अकाउंट में भेजता रहा.

गोल्डमैन सैक्स की भारतीय शाखा ने फिलहाल इस मामले पर टिप्पणी नहीं की है.

ओएसजे/आरपी (एएफपी)

______________

हमसे जुड़ें: WhatsApp | Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay |