1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बट बोले, क्या कर लेंगे यूसुफ

२ अगस्त २०१०

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान सलमान बट ने कहा है कि मोहम्मद यूसुफ के आ जाने से कोई चमत्कार नहीं हो जाएगा. वह अकेले टीम को नहीं बचा सकते. बैन झेल रहे यूसुफ को वापस बुलाया गया है.

https://p.dw.com/p/OZr1
बट ने कही खरी खरीतस्वीर: AP

इंग्लैंड के हाथों करारी मात मिलने के बाद पाकिस्तानी टीम में खलबली मची है. बल्लेबाजी को मजबूत बनाने के लिए काफी हाथ पांव मारे जा रहे हैं. इसी के तहत बैन झेल रहे मोहम्मद यूसुफ को बुलाया गया है. बैन लगने के बाद मार्च में यूसुफ ने संन्यास की घोषणा कर दी थी. 35 साल के यूसुफ ने टेस्ट क्रिकेट में 53 के औसत से 7431 रन बनाए हैं.

पाकिस्तान इस वक्त कमजोर बैटिंग लाइन अप की वजह से परेशान है. ट्रेंट ब्रिज टेस्ट में उसकी पूरी टीम पहली पारी में 182 और दूसरी पारी में 80 रन पर आउट हो गई. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को हराने वाली पाक टीम रविवार को जेम्स एंडरसन के आगे पूरी तरह बेबस नजर आई. 17 रन देकर एंडरसन ने 6 विकेट लिए.

अजहर अली और उमर अमीन ने तीसरे और चौथे विकेट के लिए खेलते हुए सिर्फ एक रन की साझेदारी की. लेकिन कप्तान बट ने उनका बचाव किया है. बट ने कहा, “जो भी टीम में है, अपनी काबिलियत की वजह से है और उसे वक्त दिया जाना चाहिए.”

पिछले 21 टेस्ट मैचों में से पाकिस्तान की टीम सिर्फ तीन को जीत पाई है. लेकिन बट इसका जवाब तीखे शब्दों में देते हैं. वह कहते हैं, “जो पहले खेल रहे थे, उनके साथ ही पाकिस्तान ने कितने मैच जीते हैं? अगर उनके टीम में रहते हम पिछले दो साल से जीत रहे होते तो उन्हें हटाना एक गलती हो सकती थी. लेकिन नतीजे तो वही थे. असल में लोग सच नहीं देख रहे हैं. इस टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 15 साल बाद हराया है. हमें लोगों को यह समझाना होगा कि यही भविष्य के खिलाड़ी हैं.”

जब उनसे सीधे शब्दों में पूछा गया कि यूसुफ या यूनुस खान को बुलाना चाहिए या नहीं, तो उन्होंने बहुत ही सावधानी से जवाब दिया. उन्होंने कहा, “किसी को बुलाना या किसी को भेजना तो मेरे हाथ में नहीं है.” लेकिन अपनी टीम का बट ने पूरा बचाव किया. उन्होंने कहा, “मैं सिर्फ दो मैच पुराना कप्तान हूं. हमने एक मैच जीता है और एक हारा है. इससे ज्यादा आप क्या उम्मीद करते हैं? हम हर मैच जीतें? ऐसा नहीं होगा. यह वक्त है जब आपको खिलाड़ियों को सपोर्ट करना चाहिए. मुझे भरोसा है कि वे वापसी करेंगे.”

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने लेग स्पिनर दानिश कनेरिया को टीम से वापस बुला लिया है. 171 रन देकर ट्रेंट ब्रिज में एक विकेट लेने वाले कनेरिया अब अपने इंग्लिश काउंटी एसेक्स के लिए खेलेंगे.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ए कुमार