1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

"मुझे माफ करें"

२ जून २०१४

बरसों पुरानी भूल कई बार वर्तमान को झकझोर देती है, पॉप स्टार जस्टिन बीबर इसका उदाहरण बन रहे हैं. सालों पहले उन्होंने अश्वेत लोगों पर एक भद्दी टिप्पणी की. अब वो इसके लिए माफी मांग रहे हैं.

https://p.dw.com/p/1CAVb
Justin Bieber Auftritt
तस्वीर: Getty Images

15 साल की उम्र में स्टार बनने वाले जस्टिन बीबर बीते एक-डेढ़ साल से अपने गानों के बजाए विवादों के लिए ज्यादा चर्चा में रहे हैं. फिलहाल वो अपने एक पुराने बयान के लिए माफी मांग रहे हैं. बीबर ने रविवार को एक बयान जारी कर कहा, "मैं माफी मांगता हूं. मैं सभी संस्कृतियों के लोगों के साथ अपनी दोस्ती को बहुत ही गंभीरता से लेता हूं. मेरे अक्षम्य व्यवहार से जिस किसी को ठेस पहुंची हैं, मैं उनसे माफी मांगता हूं."

1994 में पैदा हुए कनाडाई कलाकार बीबर ने पांच साल पहले अश्वेत लोगों पर नस्ली फब्ती कसी थी. साल भर पहले इसका वीडियो इंटरनेट पर आया. इसकी वजह से बीबर की काफी आलोचना हुई. अब कलाकार ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए कहा कि जिस वक्त उन्होंने यह फब्ती कसी, उस वक्त उनकी उम्र सिर्फ 15 साल थी. बचपने या कम अक्ल होने के कारण उनसे ऐसा हो गया. बीबर ने कहा कि अब वे व्यस्क हो चुके हैं और समझ गए हैं कि उनसे कितनी बड़ी गलती हुई.

बीबर ने कहा, "तब मुझे लगा कि कुछ कड़े शब्द और चुटकुले कहने में कोई हर्ज नहीं है, मुझे इस बात का अहसास ही नहीं हुआ कि ये ठीक नहीं है. मेरा व्यवहार थोड़ा अकड़ू किस्म का भी था."

Bildergalerie Musiker zwischen Ruhm und Rausch
आए दिन विवादों में फंसते बीबरतस्वीर: picture alliance/Photoshot

बीबर को उनके व्यवहार के लिए परिवारवालों और दोस्तों ने टोका भी, "दोस्तों और परिवार का शुक्रिया, उनकी वजह से मैंने अपनी गलतियों से सीख ली और अपनी गलतियों के लिए माफी मांगी. अब वो पुरानी गलतियां सार्वजनिक हो रही हैं और मैं एक बार फिर उन लोगों से माफी मांग रहा हूं जिन्हें मैंने आहत किया."

हाल के समय में बीबर की छवि खराब हुई है. वो कई बार कानून तोड़ने, हाथापाई करने और अपशब्द कहने की वजह से मुश्किल में फंस चुके हैं. आलोचक उन्हें घमंडी कहते हैं. इन आलोचनाओं के बारे में पॉप स्टार ने कहा, "अकड़ के लिए हमारे समाज में कोई जगह नहीं है और मुझे उम्मीद है कि इन गलतियों को सार्वजनिक करने से और लोगों को भी मदद मिलेगी, ताकि वो भी भविष्य में ऐसी गलतियां न कर सकें."

जस्टिन बीबर 2009 में अचानक रातों रात स्टार बन गए. यूट्यूब पर उनके वीडियो को करोड़ों हिट्स मिले और वो ग्लोबल स्टार बन गए.

ओएसजे/एमजे (एपी)