1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बगदादी की बहन खोलेगी इस्लामिक स्टेट के राज!

५ नवम्बर २०१९

इस्लामिक स्टेट के मुखिया अबु बक्र अल बगदादी की मौत के बाद सुरक्षा एजेंसियों के निशाने पर उसके रिश्तेदार हैं. तुर्की का कहना है कि उसने बगदादी की बहन को गिरफ्तार कर लिया है.

https://p.dw.com/p/3STKS
Pentagon PK Veröffentlichung Bildmaterial al-Baghdadi Einsatz
तस्वीर: US Department of Defense

 

आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट के मुखिया अबु बक्र अल बगदादी के मारे जाने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने उसकी बड़ी बहन रस्मिया अवाद को सीरिया के उत्तरी शहर अजाज से गिरफ्तार किया है. तुर्की के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 65 साल की अवाद एक कंटेनर में छिपी हुई थी.  सुरक्षा एजेंसियां अवाद की गिरफ्तारी को‘‘सूचनाओं का खजाना'' बता रहे हैं. उन्हें उम्मीद है कि बगदादी की बहन की गिरफ्तारी से उन्हें आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट को समझने में मदद मिलेगी.

आईएस के बारे में मिलेगी जानकारी

Syrien Amuda russische Truppen patrouillieren im Norden
तस्वीर: AFP/D. Souleiman

अधिकारी ने कहा, "इस्लामिक स्टेट के बारे में वह जो जानती है, उससे हमें इस समूह को और ज्यादा बेहतर तरीके से समझने में मदद मिलेगी. यही नहीं खूंखार आतंकियों को पकड़ने में भी हमें मदद मिलेगी.”

छापे के दौरान अवाद अपने पति, बहू और पांच बच्चे के साथ थी. अजाज शहर जिस प्रांत में पड़ता है वो तुर्की द्वारा प्रशासित है. अधिकारी ने बताया कि बालिग लोगों से गहन पूछताछ चल रही है. बगदादी की बहन के बारे में कभी खुलकर जानकारी सामने नहीं आई है. माना जाता है कि बगदादी अपने एक भाई अबु हमजा के बेहद करीब था.

खूंखार आतंकी संगठन

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने बीते 27 अक्टूबर को अमेरिकी हमले में बगदादी के मारे जाने की पुष्टि की थी. बगदादी जब अमेरिकी सेना से घिर गया तो उसने खुद को धमाके से उड़ा लिया था. अल बगदादी के मारे जाने से आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट को बड़ा झटका लगा है. हाल के सालों में इस आतंकी संगठन ने सीरिया और इराक में कई इलाकों पर अपना कब्जा खोया है. इस्लामिक स्टेट के खिलाफ अमेरिकी सेना के साथ सीरिया और इराक की सेना साझा कार्रवाई करती आ रही है.

इस्लामिक स्टेट का मकसद इराक, सीरिया और उससे बाहर भी एक इस्लामिक राज्य यानी खिलाफत का निर्माण करना है. अधिकारियों का दावा है कि अवाद की गिरफ्तारी से अन्य देशों में इस्लामिक स्टेट के नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटाने में आसानी होगी.  हालांकि बगदादी के मारे के बाद इस्लामिक स्टेट के प्रवक्ता ने ऑडियो संदेश जारी कर अबु इब्राहिम अल-हाशिमी अल कुरैशी को बगदादी की जगह पर इस्लामिक स्टेट का नया मुखिया बनाने का ऐलान किया था.

एए/रॉयटर्स

______________ _

हमसे जुड़ें: WhatsApp | Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी