1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फ्रैंकफर्ट के हाथों डोर्टमुंड की हार, हनोवर भी हारा

१९ दिसम्बर २०१०

जर्मन फुटबॉल लीग बुंडेसलीगा में सबसे आगे चल रहे डोर्टमुंड को शनिवार को झटका लगा. आइनट्राख्ट फ्रैंकफर्ट ने उसे शिकस्त देकर सपनों की दुनिया से जगा दिया. तीसरे नंबर पर चल रहे हनोवर को भी न्यूरेमबर्ग ने दिन में तारे दिखाए.

https://p.dw.com/p/Qfie
तस्वीर: dapd

बोरुशिया डोर्टमुंड को घरेलू मैदान से बाहर इस सीजन की पहली हार झेलनी पड़ी. थियोफानिस गेकास के गोल के सहारे आइनट्राख्ट फ्रैंकफर्ट ने डोर्टमुंड को 1-0 से पटखनी दी. इस हार के साथ ही डोर्टमुंड का बिना हार का 15 मैच का सफर खत्म हो गया है. सीजन के पहले हाफ में सबसे ज्यादा अंक दर्ज करने के रिकॉर्ड से डोर्टमुंड एक अंक पीछे रह गया. 2005-06 में बायर्न म्यूनिख ने पहले हाफ में सबसे ज्यादा अंक अपने खाते में किए थे. सीजन का दूसरा हाफ क्रिसमस के बाद शुरू होगा.

Eintracht Frankfurt - Borussia Dortmund
तस्वीर: picture alliance / dpa

डोर्टमुंड के कोच युर्गेन क्लोप ने मैच के बाद बताया कि आज किस्मत उनकी टीम के साथ नहीं थी और कई बार इन बातों को स्वीकार करना पड़ता है. क्लोप ने विपक्षी टीम के खिलाड़ियों को बधाई दी है और उनकी राय में वे बेहद अच्छा खेले. फ्रैंकफर्ट की ओर से गेकास ने जब मैच खत्म होने के सिर्फ चार मिनट पहले गोल दागा तो डोर्टमुंड के खिलाड़ी सन्न रह गए लेकिन ये सच्चाई मान लेने के अलावा उनके पास कोई चारा नहीं था कि उन्हें हार का सामना करना पड़ रहा है.

बुंडेसलीगा में पहले स्थान पर बने डोर्टमुंड को दूसरे स्थान पर मौजूद बायर लेवरकूजेन से 11 अंकों की बढ़त है. अगर लेवरकूजेन रविवार को खेले जाने वाले अपने मैच में फ्राइबुर्ग को पटक देता है तो फिर यह बढ़त आठ अंकों की रह जाएगी.

हनोवर को न्यूरेमबर्ग के हाथों करारी शिकस्त झेलनी पड़ी है. न्यूरेमबर्ग ने हनोवर को 3-1 से हराया. हनोवर लीग टेबल में तीसरे स्थान पर है और डोर्टमुंड से 12 अंक पीछे है. शनिवार को खेले गए दूसरे मैचों में शाल्के ने अपना लगातार तीसरा मैच जीता और कोलोन को 3-0 से धो दिया. वैर्डर ब्रेमन का दुखद सफर जारी है और इस बार काइजरलाउटर्न ने उसे 2-1 से हरा दिया. वोल्फ्सबुर्ग और होफेनहाइम का मैच 2-2 से ड्रॉ रहा.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें