1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फ्रेंच ओपन: शियावोने ने खिताब जीते, रिकॉर्ड रचे

५ जून २०१०

पैरिस की लाल मिट्टी पर इटली की फ्रांसिस्का शियावोने ने इतिहास रचा. एक साथ कई रिकॉर्ड रचे. पहली बार इटली ने जीता फ्रेंच ओपन खिताब. ऑस्ट्रेलिया की सामांथा स्टोसर को उपविजेता बनकर संतोष करना पड़ा.

https://p.dw.com/p/Nj53
तस्वीर: picture-alliance/dpa

29 साल की इतालवी खिलाड़ी ने पहला सेट 6-4 से जीता. दूसरे सेट में भी काफी देर तक वह आगे रही लेकिन फिर मुकाबला खींच गया. जस्टिन हेनिन, वीनस वीलियम्स और येलेना यांकोविच को हराने वाली समांथा ने उन्हें कड़ी कट्टर दी. लेकिन अंत में मात खा बैठी, अंतिम सेट का स्कोर 7-6 (7-2) रहा.

शियावोने इस वक्त रैकिंग में 17वें स्थान पर हैं. 1976 के बाद यह पहला मौका है जब इतनी निचली रैकिंग वाली किसी खिलाड़ी ने खिताब अपने नाम किया है. शियावोने फ्रैंच ओपन जीतने वाली पहली इटैलियन महिला भी हैं.

जीत के बाद उन्होंने कहा, ''मुझे बहुत अच्छा लग रहा है. मुझे वाकई लग रहा है कि मैं चैंपियन हूं. मैं सभी को धन्यवाद देना चाहती हूं.'' उनकी खुशी का अंदाजा आखिरी शॉट में झलक चुका था. मैच जीतते ही शियावोने ने रोलां गैरों पर लेट गई, दोनों हाथों से उन्होंने अपनी आंखों को बंद कर लिया.

इस बार का फ्रेंच ओपन खास ही रहा. कई साल से टेनिस में दबदबा बनाए रखने वाली बड़ी खिलाड़ी महिलाएं इस बार फाइनल तक भी नहीं पहुंच पाईं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: आभा मोंढे