1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फिर बब्बन बनना चाहते हैं अरशद वारसी

२४ नवम्बर २०१०

फिल्म इश्किया का वह दीवाना सा, मस्ती से भरा हुआ किरदार बब्बन याद है आपको? उसे निभाने वाले अरशद वारसी तो उसे भुला ही नहीं पा रहे हैं. दरअसल वह तो दोबारा बब्बन बनना चाहते हैं. और हो सकता है कि उनकी यह तमन्ना जल्दी पूरी हो.

https://p.dw.com/p/QGY3
तो क्या विद्या बालन भी होंगी अरशद के साथ?तस्वीर: DW/Prabhakar Mani Tewari

फिल्म नगरी मुंबई में इस तरह की खबरें काफी दिनों से उड़ रही हैं कि इश्किया का एक सीक्वल बनाने की तैयारी हो रही है. यही खबर अब अरशद को भी मिली है और वह कहते हैं कि उन्हें बहुत शिद्दत से महसूस हो रहा है कि इश्किया का अगला भाग बनने वाला है.

अरशद के साथ साथ नसीरुद्दीन और विद्या बालन की इश्किया उत्तर प्रदेश के दो चोरों की कहानी थी जो इश्क के चक्कर में बड़ी मुसीबत में फंस गए थे. फिल्म ने आलोचकों से तो तारीफ बटोरी ही पैसा भी कमाया. अब अरशद वारसी यह जानने को बेताब हैं कि उत्तर प्रदेश के ये चोर अब क्या नया कारनामा करते हैं.

इस फिल्म के निर्माता विशाल भारद्वाज थे और निर्देशन अभिषेक चौबे ने किया था. फिल्म ने कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय उत्सवों में नाम कमाया. हाल ही में फ्लोरेंस के रिवर टु रिवर फेस्टिवल में भी फिल्म को सम्मान मिला. वारसी बताते हैं, "फिल्म कई जगह जा चुकी है. इसे दुनियाभर में पसंद किया गया है और मुझे ऐसा लग रहा है कि वे लोग अब इश्किया पार्ट दो लाने वाले हैं. मैं तो इसमें जरूर हिस्सा लेना चाहूंगा."

42 साल के वारसी मानते हैं कि सीक्वल में काम करने से जिम्मेदारी बढ़ जाती है क्योंकि तब पहले से बेहतर करना होता है. हाल ही में उन्होंने गोलमाल पार्ट 3 में भी काम किया. वह कहते हैं, "मैं हमेशा मुस्कुराता रहता हूं लेकिन असल में जब आप सीक्वल कर रहे होते हैं तो काफी डर लगता है क्योंकि तब आपको हर बार पहले से बेहतर करना होता है. और हर फिल्म के साथ यह काम और मुश्किल होता जाता है."

2011 में अरशद वारसी तीन फिल्मों में नजर आएंगे. इनमें से एक तो सीक्वल ही है जो धमाल के अगले पार्ट के रूप में आएगा. इसके अलावा एक फिल्म फालतू नाम से बन रही है जबकि तीसरी फिल्म का नाम अभी तय नहीं हुआ है.

रिपोर्टः पीटीआई/वी कुमार

संपादनः महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें