1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फिरकी में फंसीं हर्ले, पति से अलग

१३ दिसम्बर २०१०

ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वार्न के साथ रिश्तों की रिपोर्ट आने के बाद ब्रिटेन की बिंदास मॉडल लिज हर्ले ने कहा है कि वे अपने पति अरुण नायर से अलग हो चुकी हैं. तीन साल पहले हर्ले और नायर की शादी शाही अंदाज में हुई थी.

https://p.dw.com/p/QWoa
पति नायर के साथ लिज हर्लीतस्वीर: AP

45 साल की हर्ले ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर लिखा है, "मेरे लिए अच्छा दिन नहीं है. वैसे मैं आपको बता दूं कि मैं अपने पति अरुण नायर से कुछ महीने पहले ही अलग हो चुकी हूं. हमारे नजदीकी रिश्तेदारों और दोस्तों को इस बात की जानकारी है."

पाकिस्तानी खिलाड़ियों की मैच फिक्सिंग कांड का भंडाफोड़ करने वाले ब्रिटेन के अखबार न्यूज ऑफ द वर्ल्ड ने रविवार को रिपोर्ट दी कि लिज हर्ले ने 41 साल के शेन वार्न के साथ उनके कमरे में दो रात बिताई हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि ट्विटर के जरिए काफी समय से दोनों का इश्क चल रहा है और दोनों की तस्वीरें भी छापी गई हैं.

Liz Hurley und Gwyneth Paltrow bei Brustkrebs Foundation
साड़ी पहने हुए लिज हर्लीतस्वीर: AP

हर्ले की 1987 में अभिनेता ह्यू ग्रांट के साथ दोस्ती हुई और बाद में दोनों ने शादी कर ली. ग्रांट और हर्ले करीब 13 साल तक साथ रहे और बाद में 2000 में उनका तलाक हो गया. दो साल बाद 2002 में हर्ली ने डामियन नाम के पुत्र को जन्म दिया, जिसके पिता पर विवाद था. बाद में डीएनए टेस्ट से पता चला कि डामियन के पिता अमेरिका के स्टीव बिंग हैं. दोनों के बीच छोटा सा अफेयर चला. बाद में हर्ले और अरुण नायर के बीच दोस्ती हो गई और करीब पांच साल बाद 2007 में मार्च, 2007 में ब्रिटेन के कर्डली कैसेल और राजस्थान के उमेद भवन किले में दोनों ने शादी रचाई. हर्ले अपने पति और बेटे के साथ ब्रिटेन के ग्लूसेस्टरशर में रहती हैं.

ब्रिटेन के अखबार न्यूज ऑफ द वर्ल्ड का कहना है कि तलाकशुदा ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर अपने टीवी शो के लिए बुधवार को लंदन पहुंचे हैं. पहले के अफेयर से न सिर्फ वार्न की शादी टूट गई, बल्कि ऑस्ट्रेलियाई टीम से उनकी उप कप्तानी भी छिन गई. इसके बाद उन्हें कभी कप्तान बनाने का विचार नहीं किया गया. उनके व्यवहार की वजह से ऑस्ट्रेलियाई टीवी टैनल नाइन ने 2005 में उनसे करार भी खत्म कर दिया.

ताजा मामले के बाद वार्न की ऑस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय टीम में वापसी की संभावनाओं पर भी विराम लग गया है. वार्न ने 2007 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था लेकिन हाल में खबरें थीं कि वह संन्यास तोड़ कर टेस्ट टीम में वापसी कर सकते हैं.

लिज हर्ले की फिल्म फोर वेडिंग्स एंड ए फ्यूनरल ने बड़ा नाम कमाया था लेकिन हाल के दिनों में उनका एक्टिंग करियर खत्म होता चला गया है. उनकी आखिरी फिल्म 2006 में आई थी.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः आभा एम