1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

प्रीति ज़िंटा ने बजाई नैस्डैक की घंटी

१८ अगस्त २०१०

मंगलवार को फिल्म अभिनेत्री प्रीति ज़िटा ने दुनिया के सबरसे बड़े शेयर बाज़ार नैस्डैक की घंटी बजा कर कारोबारी दिन की शुरूआत कराई. न्यू यॉर्क के नैस्डैक की घंटी बजाने वाली प्रीति तीसरी भारतीय अभिनेत्री हैं.

https://p.dw.com/p/Opls
प्रीति जिंटा ने बजाई घंटीतस्वीर: AP

प्रीति जिंटा चाहती हैं कि कभी उनकी कंपनी भी नैस्डैक में कारोबार के लिए शामिल हो. प्रीति आईपीएल की टीम किंग्स इलेवन पंजाब की सहमालकिन हैं. 12 साल पहले मणिरत्नम की फिल्म दिल से से अपना करियर शुरू करने वाली प्रीति तीसरी भारती कलाकार हैं जिन्हें नैस्डैक की घंटी बजाने का मौका मिला. प्रीति से पहले काजोल और शाहरुख भी ऐसा कर चुके हैं.

Die indischen Schauspieler Shah Rukh Khan und Preity Zinta
शाहरुख की राह पर प्रीतितस्वीर: AP

35 साल की प्रीति हाल ही में न्यू यॉर्क में हुए 30वें इंडिया डे परेड में झंडा लेकर ग्रैंड मार्शल के रूप में हिस्सा लिया था. इस दौरान मनीष मल्होत्रा की डिजायन की हुई गुलाबी रंग की अनारकली ड्रेस पहने प्रीति ने मैनहैटन की सड़कों पर हजारों भारतीयों का नेतृत्व किया. परेड में पूरे रास्ते हिंदी फिल्मों के गीत बजते रहे.

कारोबार और दूसरे सामाजिक कामों में व्यस्त प्रीति की झोली में इन दिनों ज्यादा फिल्में नहीं हैं. वैसे भी अब वो चुनिंदा भूमिकाएं ही कर रही हैं. इस साल अभी तक उनकी कोई फिल्म नहीं आई है. फिल्मों से पहले प्रीति ने मॉडलिंग भी की. लिरिल साबुन के विज्ञापन में झरने के नीचे नहाती चुलबुली लड़की की तस्वीर आज भी लोगों के मन में ताजगी भर देती है. पहली फिल्म दिल से में भी प्रीति ने एक ऐसी ही लड़की का रोल किया था. हालांकि प्रीति की सबसे ज्यादा कामयाब फिल्म कोई मिल गया थी, जिसमें प्रीति ने एक मानसिक रूप से कमज़ोर लड़के (हृतिक रोशन) की प्रेमिका का रोल किया था. हंसते वक्त गालों में पड़ते डिंपल प्रीति की इस छवि को और पक्का कर देते हैं. ये यकीन करना मुश्किल होता है कि दिल से की प्रीति नायर 35 वसंत देख चुकी हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/ एन रंजन

संपादनः ए जमाल