1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

प्रश्नोलॉजी (19.07 से 25.07.2014)

१८ जुलाई २०१४

इस हफ्ते का सवाल ब्राजील के विश्व कप स्टेडियम से जुड़ा है.

https://p.dw.com/p/1Cewo

ब्राजील के नेशनल स्टेडियम को फुटबॉल वर्ल्ड कप के लिए तोड़ कर फिर से तैयार किया गया. दावा है कि पर्यावरण के लिहाज से यह दक्षिण अमेरिका का सबसे टिकाऊ स्टेडियम है. आपको बताना है कि स्टेडिम को तोड़ कर फिर से बनाने में कितने टन मलबे को रिसाइकिल किया गया.

ए) 650 टन

बी) 750 टन

सी) 350 टन

प्रश्नोलॉजी का यह सवाल 19 जुलाई को दिखाए गए मंथन पर आधारित है.

अपने जवाब आप शुक्रवार, 25 जुलाई 2014 तक फेसबुक पर हमें भेज दें. विजेताओं को मिलेंगे कई शानदार इनाम. सभी विजेताओं के नाम हमारी वेबसाइट और फेसबुक पर जारी किए जाएंगे और उन्हें अलग से भी सूचित किया जाएगा. कृपया जवाब के साथ अपना नाम और पता साफ साफ अक्षरों में लिखें.

जवाब देने के लिए क्लिक करें

देखना न भूलें, मंथन हर शनिवार सुबह 10:30 बजे डीडी नेशनल पर.