1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मंथन क्विज: प्रश्नोलॉजी

६ जून २०१४

मंथन में आपने ई बाइक के बारे में जाना. मंथन प्रश्नोलॉजी में इस बार इसी विषय पर सवाल.

https://p.dw.com/p/1C8zt

प्रश्नोलॉजी (07.06 से 13.06.2014)

अब वो दौर चला गया है जब आपको साइकिल चलाने के लिए सिर्फ पैडल ही मारने पड़ते थे. तकनीक के साथ साइक्लिंग भी बदली है. ई बाइक के जरिए चढ़ाई आसान हो गई है. ई बाइक में लगी मोटर एक बटन या फिर पैडल पर पैर रखने से चालू हो जाती है और सफर आसान हो जाता है. आपको बताना है कि ई बाइक अधिकतम कितने किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है.
ए 20
बी 30
सी 25

प्रश्नोलॉजी में पूछा जाने वाला यह सवाल 7 जून के मंथन पर आधारित है.

अपने जवाब आप शुक्रवार, 13 जून 2014 तक फेसबुक पर हमें भेज दें. विजेताओं को मिलेंगे आईपॉड और कई अन्य शानदार इनाम. सभी विजेताओं के नाम हमारी वेबसाइट और फेसबुक पर जारी किए जाएंगे और उन्हें अलग से भी सूचित किया जाएगा. कृपया जवाब के साथ अपना नाम और पता साफ साफ अक्षरों में लिखें.

जवाब देने के लिए यहां क्लिक करें