1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

जब मोदी मेट बनर्जी

२२ अक्टूबर २०१९

अभिजीत बनर्जी मोदी सरकार और उनकी नीतियों के कड़े आलोचक रहे हैं. नोबेल पुरस्कार की घोषणा के कई घंटे बीत जाने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने उनके लिए बधाई संदेश लिखा था.

https://p.dw.com/p/3Rhud
Indien Neu-Delhi Premierminister Narendra Modi trifft Nobelpreisträger Abhijit Banerjee
तस्वीर: IANS

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी से मुलाकात की. इस दौरान मोदी ने कहा, "भारत को उनकी उपलब्धियों पर गर्व है." मोदी ने ट्विटर पर अपनी और बनर्जी की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी के साथ उत्कृष्ट बैठक. मानव सशक्तीकरण के प्रति उनका जुनून स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है. हमने विभिन्न विषयों पर एक स्वस्थ और व्यापक बातचीत की. भारत को उनकी उपलब्धियों पर गर्व है. उन्हें उनके भावी प्रयासों के लिए शुभकामनाएं."

बनर्जी अमेरिका के मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) में प्रोफेसर हैं. वे और उनकी पत्नी एस्थर डुफ्लो इस साल के अर्थशास्त्र के नोबेल पुरस्कार के विजेता रहे हैं. बनर्जी फिलहाल अपनी नई पुस्तक 'गुड इकोनॉमिक्स फॉर हार्ड टाइम्स : बेटर आंसर्स टू अवर बिग प्रॉब्लम्स' के प्रचार के लिए भारत दौरे पर हैं.

कुछ कैबिनेट मंत्री सहित भारतीय जनता पार्टी के कई नेता हालांकि बनर्जी के काम के आलोचक रहे हैं. पिछले हफ्ते पुणे में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए रेलवे और वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा था कि बनर्जी की वामपंथी झुकाव वाली मानसिकता है और उनके विचारों को भारत ने खारिज कर दिया है.

लोकसभा चुनाव से पहले बनर्जी ने कांग्रेस की न्यूनतम आय योजना (एनवाईएवाई) या न्यूनतम आय गारंटी योजना तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

आईएएनएस/आईबी

__________________________

हमसे जुड़ें: WhatsApp | Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore