1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पोलियो जैसी घातक बीमारी

२४ फ़रवरी २०१४

अमेरिकी राज्य कैलिफोर्निया के कुछ बच्चों में पोलियो जैसे लक्षण मिले हैं. डॉक्टरों के मुताबिक यह पोलियो नहीं, लेकिन उसी से मिलती जुलती ऐसी घातक बीमारी है जो दो दिन में बच्चों को विकलांग बना दे रही है.

https://p.dw.com/p/1BEMH
TBC Tuberkulose Impfung Kind Ukraine
तस्वीर: AP

स्वास्थ्य विशेषज्ञ फिलहाल इसे "सडन ऑनसेट पैरालिसिस" कह रहे हैं. इस बीमारी पर रिसर्च कर रहे स्टैनफर्ड यूनिवर्सिटी के न्यूरोलॉजिस्ट कीथ वैन हैरेन कहते हैं, "ये पांच नए मामले इस संभावना को दर्शाते हैं कि पोलियो जैसे लक्षणों वाला संक्रमण कैलिफोर्निया में मौजूद है."

अमेरिकन अकेडमी ऑफ न्यूरोलॉजी की वार्षिक बैठक पर इस पर चर्चा हुई है. न्यूरोलॉजिस्ट कीथ वैन हैरेन कहते हैं, "हालांकि करीबन पूरी दुनिया से पोलियो का वायरस मिटा दिया गया है, लेकिन रीढ़ की हड्डी को कुछ और विषाणु भी नुकसान पहुंचा सकते हैं, पोलियो जैसे लक्षणों की तरह."

कैलिफोर्निया में जो पांच बच्चे बीमार हुए हैं, उन्हें पोलियो को टीका लगाया गया था. पांचों का पोलियो टेस्ट भी नेगेटिव था. इसके बावजूद बच्चों में पोलियो जैसे लक्षण सामने आए. अचानक उनका एक पैर सुन्न हो गया और दो दिन के भीतर शरीर के एक हिस्से में लकवा पड़ गया.

Polio Kinderlähmung Virus
पोलियो जैसा ही है इंटरवायरस-68तस्वीर: picture alliance/Everett Collection

पीड़ितों में से दो बच्चे इंटरवायरस-68 टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए थे. इंटरवायरस-68 बहुत ही कम सामने आने वाला वायरस है, इसके संक्रमण से भी पोलियो जैसे लक्षण सामने आते हैं. डॉक्टर पांचों मामलों की जांच कर रहे हैं. वैन हैरेन कहते हैं, "हम यह कहना चाहते हैं कि ये लक्षण बहुत ही दुर्लभ हैं."

हालांकि डॉक्टरों को आशंका है कि अमेरिका में कई और बच्चे इस बीमारी से पीड़ित हो सकते है. डॉक्टरों ने लोगों से अपील की है कि अगर उन्हें अपने बच्चे में लकवे जैसे लक्षण दिखाई पड़े तो वे उसे तुरंत डॉक्टर के पास ले जाएं.

1950 के दशक के मध्य में शुरू हुए टीकाकरण अभियान ने दुनिया से पोलियो जैसी घातक बीमारी को मिटाने में बड़ी भूमिका निभाई. हालांकि अब भी पोलियो का वायरस पाकिस्तान, अफगानिस्तान और नाइजीरिया में मौजूद है.

ओएसजे/एमजी (एएफपी)