1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पोप से मदद मांगता ईरानी युवा

६ सितम्बर २०१०

ईरान के एक युवक ने पोप से दरयाफ्त की है कि उसकी मां को बचाया जाए. ईरान में इस युवक की मां को शादी के बाद अनैतिक संबंध बनाने का दोषी पाया गया है और पत्थर मार मार कर हत्या की सजा दी गई है.

https://p.dw.com/p/P4wG
तस्वीर: AP

वैटिकन रेडियो ने खबर दी है कि सज्जाद गादेरजादह ने सीधे पोप बेनेडिक्ट सोलहवें से अपील की है कि वे इस मामले में दखल दें और उसकी मां सकीना मोहम्मदी अस्तियानी को बचाया जाए.

इतालवी समाचार एजेंसी एकेआई ने भी इस खबर को जारी किया है. युवक आखिरी मौके पर पोप से अपील कर रहा है. वैटिकन ने कहा है कि कूटनीतिक चैनलों से इस मामले में दखल दिया जा सकता है.

वैटिकन प्रवक्ता फेडेरिको लोम्बार्डी ने कहा, "वैटिकन कई सालों से मौत की सजा का विरोध करता आया है. खास तौर पर इस क्रूर तरीके से दी जाने वाली सजा का." हालांकि उन्होंने कहा कि इस मामले में सीधे हस्तक्षेप नहीं किया जा सकता, बल्कि पिछले सालों में भी ऐसे मामलों में राजनयिक तंत्र से दखल दिया गया है.

Mostafaie auf der Pressekonferenz
अश्तियानी को बचाने की मुहिमतस्वीर: DW

गादेरजादह ने अपनी अपील में अंतरराष्ट्रीय बिरादरी का भी शुक्रिया अदा किया है, जिसकी वजह से उसकी मां का मामला दुनिया के सामने आ पाया है. गादेरजादह ने कहा है कि इस मामले में उसने ईरान के राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद और धार्मिक नेता अयातुल्लाह खमेनई से भी संपर्क किया लेकिन उसे कोई जवाब नहीं मिला है.

कुछ दिनों पहले अस्तियानी का मामला सुर्खियों में तब आया, जब उनका नाम विवाहेतर संबंध की वजह से चर्चा में आया. उन्हें इस केस में मौत की सजा सुनाई गई है और उन्हें संगसार करने की बात कही गई है. संगसार के तहत पत्थर मार मार कर हत्या की जाती है. अस्तियानी पर अपने पति की हत्या में शामिल होने का भी आरोप है.

उनके वकील का दावा है कि अस्तियानी पर दबाव डाल कर उनसे जुर्म कबूलवाया गया. मामले के तूल पकड़ने के बाद वकील नॉर्वे चले गए हैं. पिछले हफ्ते फ्रांस की प्रथम महिला कार्ला ब्रूनी सारकोजी ने इस मामले का विरोध किया. इसके बाद ईरान में ब्रूनी के खिलाफ आपत्तिजनक रिपोर्टें छपीं. ईरान और फ्रांस दोनों ही सरकारों ने ब्रूनी से जुड़ी रिपोर्टों की निंदा की है.

रिपोर्टः डीपीए/ए जमाल

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें