1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पोंटिंग को पर्थ की पिच से जीत की उम्मीद

१५ दिसम्बर २०१०

हाल की हार के बाद अब ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग पर्थ के पिच से उम्मीद लगाए बैठे हैं कि पिच का लाभ उनकी टीम को मिलेगा और वह जीतेगी. ऑस्ट्रेलिया वैसे भी जीत के अलावा फिलहाल कुछ नहीं सोच सकती.

https://p.dw.com/p/QYrP
तस्वीर: AP

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा कि घास वाला विकेट उनकी टीम के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. ऑस्ट्रेलिया पांच मैचों वाली एशेज टेस्ट सीरीज में 1-0 से पीछे है. पिछली बार इंग्लैंड ने उन्हें एक पारी और 71 रनों से मात दी. गुरुवार को पर्थ में अगला टेस्ट मैच शुरू हो रहा है.

तीसरे टेस्ट में इंग्लैंज की जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया की मिट्टी पर इंग्लैंड को 24 साल बाद जीत हासिल हो सकती है और पोंटिंग के करियर पर 120 साल में तीन बार एशेज हारने का दाग लग सकता है.

पोंटिंग ने पर्थ के ग्राउंड पर अभ्यास सत्र के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, "विकेट को देखकर लगता है कि खेल में नतीजा मिलेगा, तो इसे हमारे लिए फायदेमंद होना चाहिए. हम अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाएंगे, सीरीज में अब तक का सबसे अच्छा. हम जानते हैं कि अगर गेम जीतना है तो हमें यह करना ही होगा. साथी खिलाड़ियों के साथ मुझे पूरा विश्वास है. जिस तरह से पिछले दिनों में हमने प्रैक्टिस की है, साथ आए हैं हम अगले पांच दिन में यह जरूर कर सकेंगे."

Cricket Ashes Series Australien vs England
तस्वीर: AP

पोंटिग का कहना है, "ये मोटी घास नहीं है जो हम पिछले कुछ साल से इस पिच पर देख रहे हैं. यह बारीक पत्तियां हैं. जब इस तरह के विकेट होते हैं तो बॉल स्किप हो जाती है. पिच पर थोड़ी सी घास होने का मतलब है दूसरी पिचों की तुलना में गेंद ज्यादा देर तक नई बनी रहेगी. इसलिए आप सोच सकते हैं कि यह थोड़ी ज्यादा स्विंग होगी."

ऑस्ट्रेलिया की टीम में मार्कस नॉर्थ और स्टीवन स्मिथ नहीं होंगे. उनकी जगह बेन हिल्फनहाउस और मिचेल जोन्सन खेलेंगे. चोटिल सिमोन कैटिच की जगह पर फिलिप ह्यूज खेलेंगे. वहीं माइकल बीयर नए खिलाड़ी हैं.

पोंटिंग का मानना है,"मुझे इमानदारी से लगता है कि यहां का पिच इंग्लैंड के खिलाड़ियों के लिए अनजान है. मुझे उम्मीद है कि हम इस हफ्ते इस स्थिति का फायदा उठा पाएंगे."

टेस्ट मैच के चौथे दिन यानी रविवार को पोंटिंग 36 साल के होने वाले हैं. उनकी कप्तानी पर भी सवाल उठने शुरू हो गए हैं. "मैं अपना बेस्ट खेल दिखाउंगा और पूरी कोशिश हम करेंगे कि हम जीतें. मैं सुनिश्चित करूंगा कि मैं अच्छे रन बनाऊं और अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में टीम को छोडूं. फिर इस टेस्ट या सीरीज के बाद फैसला किया जाएगा."

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम