1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पेस ड्लोही फ्रेंच ओपन के फाइनल में

४ जून २०१०

भारत के लिएंडर पेस और चेक रिपब्लिक के लुकास ड्लोही की जोड़ी फ्रेंच ओपन के पुरुष डबल्स मुकाबलों के फाइनल में पहुंच गई है. फाइनल में मौजूदा चैंपियन पेस ड्लोही की भिडंत डेनियल नेस्टर और निनाद जिमनोजिच से होगी.

https://p.dw.com/p/Nhaj
पेस ड्लोहीतस्वीर: AP

तीसरी वरीयता प्राप्त पेस ड्लोही की जोड़ी ने 10वीं रैंकिंग वाले ऑस्ट्रिया के जूलियन क्नोले और इस्राएल के एंडी राम को सीधे सेटों में 6-4, 6-2 से हराया. रोलां गैरॉ पर 75 मिनट चले इस मुकाबले में पेस और ड्लोही कभी भी मुश्किल में दिखाई नहीं दिए.

Tennisspieler Leander Paes
तस्वीर: UNI

अगर पेस और ड्लोही डबल्स मुकाबलों के फाइनल में कनाडा के डेनियल नेस्टर और सर्बिया के नेनाद जिमनोजिच से हरा देते हैं तो लिएंडर पेस के लिए फ्रेंच ओपन का यह चौथा खिताब होगा.

पेस और ड्लोही ने धमाकेदार शुरुआत की और अपने प्रतिद्वंद्वियों की सर्विस पहले गेम में ही तोड़ दी. अपनी सर्विस बरकरार रखते हुए पेस-ड्लोही ने पहले सेट में 2-0 की बढ़त बना ली. क्नोले और राम को अगला झटका पेस-ड्लोही ने सातवें गेम में दिया और सर्विस तोड़ कर 5-2 की बढ़त बनाई. पहला सेट उन्होंने 37 मिनटों में 6-4 से जीत लिया.

एक सेट जीतने के बावजूद दोनों ने मैच पर पकड़ कमजोर नहीं होने दी और पहले, तीसरे और पांचवे गेम में क्नोल-राम की सर्विस तोड़ते हुए 5-0 की शानदार बढ़त बनाई. क्नोले-राम ने मैच में वापसी की पुरजोर कोशिश की लेकिन मैच उनके हाथ से निकल चुका था. दूसरा सेट भी 38 मिनट में जीतकर पेस-ड्लोही ने मैच आसानी से जीत लिया. दूसरे सेमीफाइनल में नेस्टर और जिमनोजिच ने वेस्ले मूडी और डिक नॉर्मन को 6-0, 6-3 से हराकर फाइनल में जगह बनाई.

इससे पहले लिएंडर पेस ने महेश भूपति के साथ 1999 और 2001 में और ड्लोही के साथ 2009 में पुरुष डबल्स जीता है. वैसे पुरुष डबल्स मुकाबलों में 6 ग्रैंड स्लैम और मिक्सड डबल्स में 5 ग्रैंड स्लैम जीत चुके लिएंडर फाइनल जीतकर सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने वाले भारतीय खिलाड़ी बनना चाहेंगे. फिलहाल लिएंडर और भूपति 11-11 ग्रैंड स्लैम टाइटल जीत चुके हैं.

लिएंडर पेस और कारा ब्लैक की जोड़ी ने मिक्सड डबल्स में उम्मीदें बंधाई थी लेकिन फ्रेंच ओपन में उनका सफर क्वार्टर फाइनल में खत्म हो गया. पेस और ब्लैक इस साल ऑस्ट्रेलियाई ओपन का मिक्सड डबल्स अपने नाम कर चुके हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: उज्ज्वल भट्टाचार्य