1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
मीडिया

पेटर लिम्बुर्ग फिर चुने गए डॉयचे वेले के महानिदेशक

२८ सितम्बर २०१८

पेटर लिम्बुर्ग डॉयचे वेले के डायरेक्टर जनरल बने रहेंगे. जर्मनी के अंतरराष्ट्रीय प्रसारक के महानिदेशक के तौर पर उन्हें छह साल का एक और कार्यकाल मिल गया है. अब तब नए नए प्रयोग करने के लिए उनकी काफी सराहना होती रही है.

https://p.dw.com/p/35e4F
DW-Intendant Peter Limbourg
तस्वीर: DW/M. Magunia

डॉयचे वेले के ब्रॉडकास्टिंग बोर्ड ने शुक्रवार को एकमत से और छह साल के लिए लिम्बुर्ग को महानिदेशक चुन लिया. उन्हें पहली बार एक अक्टूबर 2013 को जर्मनी के अंतरराष्ट्रीय प्रसारक का महानिदेशक बनाया गया था.

बोर्ड के चेयरमैन और जर्मन कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस के आयुक्त कार्ल यूस्टेन ने बीते वर्षों के दौरान लिम्बुर्ग की उपलब्धियों को सराहा. यूस्टेन ने कहा, "महानिदेशक के तौर पर अपने पहले कार्यकाल में पेटर लिम्बुर्ग ने कई निर्णायक बदलाव और बेहद जरूरी प्रयोग किए, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच डीडब्ल्यू का भविष्य सुरक्षित करने के लिए बहुत जरूरी थे. जर्मनी का अंतरराष्ट्रीय प्रसारक अब पहले से कहीं बेहतर स्थिति में है और पत्रकारिता की दृष्टि से उसका महत्व काफी बढ़ा है. ब्रॉडकास्टिंग बोर्ड को खुशी है कि वह पेटर लिम्बुर्ग के साथ अपना काम जारी रख सकेगा."

जवाब में, डायरेक्टर जनरल ने बोर्ड को "मतदान के जरिए इतना भरोसा दिखाने" के लिए धन्यवाद कहा. उन्होंने इसे "आने वाले सालों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डीडब्ल्यू को और आगे ले जाने के लिए एक शानदार आधार बताया." लिम्बुर्ग ने अपने पहले कार्यकाल में अच्छे और सफल आपसी सहयोग के डीडब्ल्यू के प्रबंधन और कर्मचारियों को भी धन्यवाद कहा.

डीडब्ल्यू से जुड़ने से पहले पेटर लिम्बुर्ग ने पूर्वी जर्मनी में लाइपजिग में और लंदन में संवाददाता के तौर पर काम किया. इसके बाद वे 1990 में ब्रसेल्स में SAT.1 के संवाददाता बन गए.

लिम्बुर्ग 1996 में बॉन में प्रोजीबन स्टूडियो के प्रमुख बने. 1999 में वे एन24 के सह संस्थापक होने के साथ साथ सह कार्यकारी संपादक बने. 2008 से 2010 तक लिम्बुर्ग इस चैनल के एडिटर इन चीफ रहे. एन24 को छोड़ने के बाद वे जर्मनी के प्रोजीबन SAT.1 टीवी के न्यूज एंड पॉलिटिकल इंफॉर्मेशन के सीनियर वीपी बने. वे 2008 से 2013 तक SAT.1 के प्रमुख न्यूज एंकर रहे.

1960 में बॉन में जन्मे लिम्बुर्ग की परवरिश रोम, पेरिस, एथेंस और ब्रसेल्स में हुई. वे शादीशुदा हैं और उनके तीन बच्चे हैं.