1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पूरा ध्यान ऑस्ट्रेलिया को हराने पर: अफ़रीदी

१४ मई २०१०

मौजूदा ट्वेंटी20 वर्ल्ड चैंपियन पाकिस्तान और धुरंधर ऑस्ट्रेलिया के बीच आज सेंट लुसिया में दूसरा सेमीफाइनल खेला जाएगा. पाकिस्तान के कप्तान शाहिद अफ़रीदी ने कहा है कि टीम का पूरा ध्यान ऑस्ट्रेलिया को हराने पर है.

https://p.dw.com/p/NN92
शाहिद अफ़रीदीतस्वीर: AP

शुक्रवार को पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मुकाबला है. गुरुवार को श्रीलंका को हराते हुए इंग्लैंड फाइनल में पहुंच चुका है. इंग्लैंड के कप्तान पॉल कॉलिंगवुड का कहना है कि सभी ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को फाइनल में भिड़ते देखना चाहेंगे.

Australien Cricket Meisterschaft Neuseeland
तस्वीर: AP

बहुत संभव है कि यही स्थिति पैदा भी हो जाए. एक टीम के तौर पर ऑस्ट्रेलिया बहुत ताकतवर टीम है. क्या तो बैटिंग, क्या तेज़ गेंदबाज़ी और क्या फील्डिंग.

हर जगह उसका जवाब नहीं. वहीं पाकिस्तानी टीम की इस बार हालत खस्ता है. टीम में कई वरिष्ठ खिलाड़ी नहीं हैं. वहीं बहुत संभव है कि मध्यक्रम के बल्लेबाज़ उमर अक़मल पीठ की चोट के कारण मैच में नहीं खेल पाएं.

उनकी जगह फवाद आलम खेल सकते हैं. पाकिस्तानी टीम के कप्तान शाहिद अफरीदी का कहना है,"अगर हम अच्छा खेलेंगे तो सब ठीक होगा. सिर्फ़ हमारा प्रदर्शन मायने रखता है, अगर हम मैच जीतते हैं तो सब ठीक हो जाएगा."

लेकिन इस बार पाकिस्तान के लिए हालात डावांडोल हैं क्योंकि 5 मैचों में पाकिस्तान केवल दो ही जीता है. हालांकि कप्तान मानते हैं, "हम ऑस्ट्रेलिया को हराने पर केंद्रित हैं. मुझे लगता है कि हम अच्छा महसूस कर रहे हैं. पिछले मैच के बाद टीम के खिलाड़ी विश्वास से भरपूर हैं. मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ एक रोमांचक मैच होगा."

शाहिद अफरीदी का कहना है कि "यह प्रतियोगिता हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है. हम यहां अच्छा क्रिकेट खेलने आए हैं क्योंकि पाकिस्तान में कोई क्रिकेट नही हैं."

वैसे पाकिस्तान की टीम अगर अच्छा खेले तो उसके जैसा कोई नहीं है वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम शानदार, आत्मविश्वास से भरपूर और एक टीम की तरह आगे बढ़ती है. ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज़ डर्क नानेस, शॉन टेट का कोई जवाब नहीं तो पाकिस्तान की तरफ़ से रन बनाने वालों में अफ़रीदी और कामरान अकमल हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा मोंढे

संपादनः एस गौड़