1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पीसीबी से एजाज बट नहीं हटे तो सांसद देंगे इस्तीफा

१२ अक्टूबर २०१०

पाकिस्तान के सांसदों ने चेतावनी दी है कि अगर क्रिकेट बोर्ड में चेयरमैन एजाज बट बने रहे तो वो नेशनल असेंबली से इस्तीफा दे देंगे. खेलों की संसदीय समिति के सदस्यों ने एजाज को हटाने के लिए 24 घंटे का वक्त दिया है.

https://p.dw.com/p/Pc7d
तस्वीर: AP

मैच फिक्सिंग में आरोपों में घिरने के बाद से ही बोर्ड अध्यक्ष एजाज बट की कार्यशैली और नीतियों पर सवाल उठाए जा रहे हैं. इस बीच आईसीसी की बैठक में शामिल होने के लिए दुबई रवाना होकर बट ने संसदीय समिति के सदस्यों का गुस्सा भड़का दिया है. बट ने दुबई जाने के लिए संसदीय समिति के सम्मन की भी अनदेखी कर दी. संसदीय समिति ने इंग्लैंड दौरे पर सामने आए स्पॉट फिक्सिंग विवाद की जानकारी लेने के लिए बट को सम्मन भेजा था.

Pakistan Cricket Manipulation
फिक्सिंग में फंसे पाकिस्तानी क्रिकेटरतस्वीर: AP

संसदीय समिति के प्रमुख इकबाल मोहम्मद अली ने कहा है, "बट को कल तक इस्तीफा दे देना चाहिए या फिर सरकार को उन्हें पद से हटाना होगा अगर ऐसा नहीं हुआ तो समिति के सदस्यों के पास अपना इस्तीफा स्पीकर को सौंपने के अलावा और कोई रास्ता नहीं बचेगा." मोहम्मद अली ने ये भी कहा कि बट ने पाकिस्तान क्रिकेट का बहुत नुकसान किया है. क्रिकेट से जुड़े अब और विवादों को सहन नहीं किया जा सकता. मोहम्मद अली ने कहा, " देखिए कल क्या होता है लेकिन समिति के सदस्यों ने आपस में चर्चा कर इस्तीफा देने का मन बना लिया है."

खेलों की राष्ट्रीय संसदीय समिति एनएसएसी में कुल 18 सदस्य हैं. समिति और बोर्ड के बीच तनाव को कम करने के इरादे से पीसीबी के कानूनी सलाहकार तालिब रिजवी ने समिति को भरोसा दिलाया है कि बोर्ड सुनवाई के दौरान उन्हें जानकारी देने की तैयारी कर रहा है. रिजवी के मुताबिक, "एनएससीए ने जिन लोगों को तलब किया है उनमें से बट को छोड़ बाकी सभी लोग तय समय पर हाजिर होंगे."

पीसीबी अध्यक्ष पर पूर्व खिलाड़ियों और दूसरे अधिकारियों ने दूसरे बोर्ड के साथ रिश्ते बनाने में नाकाम रहने के आरोप लगाए हैं. हाल ही में बट उस समय भी सुर्खियों में आए जब उन्होंने इंग्लैंड के खिलाड़ियों पर विवादित वनडे सीरीज के दौरान जानबूझकर मैच हारने के आरोप लगाए. हालांकि बाद में बट ने अपने आरोप वापस ले लिए और इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के साथ विवादों का निपटारा करने की कोशिश की. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने तो उन्हें माफी मांगने या फिर कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहने का नोटिस भी भेज दिया था.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें