1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पाक वनडे टीम में अख्तर लौटे, यूनुस नहीं

२५ अगस्त २०१०

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इंग्लैंड के साथ वनडे और टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तानी टीम में शोएब अख्तर को जगह दी है. लेकिन पूर्व कप्तान यूनुस खान को फिर नजरअंदाज कर दिया गया है. टीम अगले महीने इंग्लैंड से वनडे सीरीज खेलेगी.

https://p.dw.com/p/OvM2
यूनुस खानतस्वीर: AP

यूनुस खान पर अनुशासनहीनता की वजह से इस साल की शुरुआत में बैन लगा दिया गया था, लेकिन कई ऐसे खिलाड़ियों की टीम में वापसी हो चुकी है जिन्हें बैन किया गया था. इसलिए इस बात पर निगाहें लगी हुई थीं कि यूनुस को भी एक मौका दिया जाता है या नहीं. हालांकि मुख्य चयनकर्ता मोहसिन खान ने कहा कि बोर्ड ने अभी यूनुस को सिलेक्शन के लिए क्लीन चिट नहीं दी है.

Shoaib Malik
शोएब अख्तरतस्वीर: AP

मोहसिन ने कहा, "हम उसी खिलाड़ी को चुन सकते हैं जिसे बोर्ड की क्लीन चिट मिल गई हो और जो 100 फीसदी फिट हो. यूनुस इन दोनों ही जरूरतों को पूरा नहीं करते." पाकिस्तान इंग्लैंड के साथ पांच वनडे और दो टी20 मैच खेलेगा. यह सीरीज 5 सितंबर से शुरू होगी. टीम की कमान हाल ही में विवादों में रहे शाहिद अफरीदी के हाथों में रहेगी.

32 साल के यूनुस को फरवरी में ऑस्ट्रेलिया सीरीज से वापस लौटने के बाद खेलने का मौका नहीं दिया गया है. ऑस्ट्रेलिया के दौरे के बाद यूनुस समेत टीम के सात खिलाड़ियों पर बैन लगाया गया. हालांकि एक सदस्यीय अपील ट्रिब्यूनल ने सुनवाई के बाद यूनुस पर लगा बैन हटा दिया था, लेकिन बोर्ड का कहना है कि अभी कुछ कानूनी मसले हल किए जाने हैं और उसके बाद ही यूनुस को सिलेक्शन के लिए क्लीन चिट दी जा सकेगी.

इस समय पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है. टीम को गुरुवार से चौथा और आखिरी टेस्ट मैच खेलना है. लेकिन इस टीम के कुछ खिलाड़ियों को वनडे में जगह नहीं मिल पाई है. टेस्ट सीरीज के बाद शोएब मलिक, इमरान फरहत, यासिर हमीद, उमर अमीन और तनवीर अहमद देश लौट जाएंगे. शाहजेब हसन, अब्दुल रज्जाक, मोहम्मद हफीज, शोएब अख्तर और फवद आलम इनकी जगह लेंगे.

35 साल के अख्तर ने हाल ही में श्रीलंका में एशिया कप में हिस्सा लिया, लेकिन वह फिट नहीं थे इसलिए उन्हें टेस्ट टीम के लिए नहीं चुना गया था.

टीम इस प्रकार हैः

शाहिद अफरीदी (कप्तान), सलमान बट, शाहजेब हसन, अजहर अली, मोहम्मद यूसुफ, मोहम्मद हफीज, उमर अकमल, कामरान अकमल, अब्दुल रज्जाक, फवद आलम, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद आसिफ, उमर गुल, वहाब रियाज, शोएब अख्तर और सईद अजमल.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें