1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पाकिस्तान का इंग्लैंड दौरा जारी रहेगा

३० अगस्त २०१०

आईसीसी ने कहा है कि पाकिस्तान का इंग्लैंड दौरा जारी रहेगा और इस दौरान तयशुदा कार्यक्रम से ही वनडे और ट्वेन्टी 20 मैच खेले जाएंगे. मैच फिक्सिंग विवाद के बाद दौरे पर सवाल थे. आईसीसी ने कहा कि फैसला पुलिस रिपोर्ट के बाद.

https://p.dw.com/p/Ozh5
तस्वीर: picture-alliance/empics

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट संघ आईसीसी के मुखिया शरद पवार ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष एजाज बट, इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट अध्यक्ष जाइल्स क्लार्क और वरिष्ठ आईसीसी अधिकारियों से बात करने के बाद कहा, "आईसीसी, पाकिस्तान और इंग्लैंड की ख्वाहिश है कि खेल चलते रहें."

चार टेस्ट मैचों के बाद पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच अगले हफ्ते दो ट्वेन्टी 20 क्रिकेट मैच और पांच वनडे मैच खेले जाने हैं. शरद पवार ने बताया, "मैंने जाइल्स क्लार्क, एजाज बट, आईसीसी के उपाध्यक्ष एलेन आइजक, सीईओ हारून लोर्गाट, भ्रष्टाचार निरोधी शाखा के रवि सावानी और आईसीसी के कुछ और अधिकारियों के साथ इस मुद्दे पर विस्तार से बातचीत की है. हमने पाकिस्तानी खिलाड़ियों के मामले में गहराई से चर्चा की है. एक चीज साफ हुई है कि ब्रिटिश पुलिस ने अपनी जांच पूरी नहीं की है और न ही किसी खिलाड़ी को गिरफ्तार किया गया है."

पवार ने बताया कि जब तक ब्रिटिश पुलिस अपनी जांच पूरी नहीं कर लेती है, तब तक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भी इस मामले में कोई कदम नहीं उठा सकती है. उन्होंने कहा कि दो तीन दिनों में पुलिस जांच पूरी हो सकती है. पवार ने बताया कि इस बार की मैच फिक्सिंग पर पीसीबी अध्यक्ष एजाज बट पाकिस्तान के राष्ट्रपति को एक खुफिया रिपोर्ट सौंपेंगे. पवार पहले ही इन आरोपों को गंभीर बता चुके हैं.

ब्रिटेन के एक अखबार न्यूज ऑफ द वर्ल्ड ने स्टिंग ऑपरेशन करके एक सटोरिये से बातचीत की, जिसमें तेज गेंदबाजों मोहम्मद आमेर और मोहम्मद आसिफ को मैच फिक्सिंग में शामिल किया बताया जा रहा है. सटोरिये ने जैसा कहा, इन दोनों गेंदबाजों ने वैसा ही किया और तय वक्त पर ही नो बॉल डाले. बताया जाता है कि इस पूरे कांड में कप्तान सलमान बट की भी भूमिका है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पाकिस्तान लॉर्ड्स में खेला गया यह क्रिकेट टेस्ट मैच एक पारी और 225 रन के विशालकाय अंतर से हार गया.

रिपोर्टः पीटीआई/ए जमाल

संपादनः एम गोपालकृष्णन