1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पाकिस्तानी सेना पर हमला

१८ सितम्बर २०१५

पेशावर में पाकिस्तान एयरफोर्स के बेस पर हुए आतंकवादी हमले में 33 लोगों की मौत हो गई. हाल के समय में पाकिस्तानी सेना के खिलाफ यह तालिबान का सबसे बड़ा हमला है.

https://p.dw.com/p/1GYQm
तस्वीर: Getty Images/AFP/A. Majeed

पाकिस्तानी सेना के मेजर जनरल आसिम बाजवा के मुताबिक जवाबी कार्रवाई में 13 आतंकवादी मारे गए हैं. सेना के मुताबिक आतंकवादी शुक्रवार सुबह पेशावर की इकबाल रोड पर बने एयरफोर्स कैंप में घुसे. दो गुटों में बंटे आतंकवादियों ने सेना की वर्दी पहनी थी. दोनो गुट अलग अलग जगहों से कैंप में दाखिल हुए.

Pakistan Angriff auf Luftwaffenstützpunkt in Peshawar
तस्वीर: Getty Images/AFP/A. Majeed

कैंप के अंदर एक मस्जिद है, जिसमें शुक्रवार को लोग नमाज के लिए जुटे थे. तभी हमला हुआ. 16 नमाजी मौके पर ही मारे गए. सेना के प्रवक्ता के मुताबिक आतंकवादियों ने आत्मघाती जैकेट पहनी थी. वे एके-47 और ग्रैनेड मोर्टार से लैस थे. जबावी कार्रवाई में पाकिस्तानी एयरफोर्स के एक कैप्टन की भी मौत हुई है.

तहरीक ए तालिबान ने हमले की जिम्मेदारी ली है. बीते साल दिसंबर में पेशावर के आर्मी स्कूल में हुए आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तानी सेना अफगान सीमा से सटे इलाकों में तालिबान पर लगातार हवाई हमले कर रही है.

ओएसजे/एसएफ