1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

परेशान हैं जूलियन असांज की मां

१२ दिसम्बर २०१०

विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांज की मां इस वक्त बहुत परेशान हैं. उन्हें अपने बेटे की फिक्र खाए जा रही है. उन्हें लगता है कि दुनिया की बड़ी ताकतें उनके बेटे के पीछे पड़ गई हैं और उसे रोकने के लिए कुछ भी कर सकती हैं

https://p.dw.com/p/QWPn
तस्वीर: picture-alliance/dpa

बलात्कार के आरोप में स्वीडन में जारी हुए वॉरंट के आधार पर जूलियन असांज को ब्रिटेन में गिरफ्तार किया गया है और लंदन की एक जेल में रखा गया है. लेकिन उनकी मां का कहना है कि उनका बेटा किसी भी सूरत में बलात्कार का दोषी नहीं हो सकता.

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में जूलियन असांज की मां क्रिस्टीन असांज के हवाले से कहा गया है, "इन भीमकाय ताकतों ने फैसला कर लिया है कि वे मेरे बेटे को रोक कर रहेंगी और इसके लिए वे किसी नियम कानून पर नहीं चलेंगी."

NO FLASH Julian Assange Wikileaks Verhaftung
तस्वीर: AP

जब उनसे कहा गया कि उनके बेटे पर बलात्कार जैसे आरोप हैं तो उन्होंने कहा, "जूलियन...रेप...हो ही नहीं सकता. जूलियन कभी रेप नहीं कर सकता."

क्रिस्टीन असांज कहती हैं कि उनके सीने में भी मां का दिल है जो दुनिया की हर मां की तरह अपने बेटे के लिए बेहद परेशान हैं. वह कहती हैं, "जब भी खबर आती है तो मैं टीवी से चिपक जाती हूं कि वह ठीक तो है." वह ऑस्ट्रेलियाई सरकार से भी नाराज हैं. खासतौर पर प्रधानमंत्री जूलिया गिलार्ड से वह एकदम खफा हैं. उन्होंने कहा, "जूलिया गिलार्ड ने तो मेरे बेटे को अपराधी साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. लेकिन मैं सोचती हूं कि यह आपके एक नागरिक का मामला है. आपको तो आरोप लगाने वालों का नेतृत्व नहीं करना चाहिए."

क्रिस्टीन को लगता है कि उनके बेटे को धोखा दिया गया है. वह अपने बेटे को एक बहादुर इंसान बताती हैं. वह कहती हैं, "जिस दबाव के सामने वह खड़ा है, वैसा ज्यादा लोग नहीं कर पाते."

क्रिस्टीन को इस बात की तसल्ली है कि दुनिया के अलग अलग हिस्सों में लोग उनके बेटे के समर्थन में खड़े हो रहे हैं और प्रदर्शन कर रहे हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें