1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

परवेज मुशर्रफ का इंटरव्यू करेंगे महेश भट्ट

४ अक्टूबर २०१०

भारत के बड़े फिल्मकारों में गिने जाने वाले महेश भट्ट टीवी चैनलों पर भी खूब नजर आते हैं. लेकिन अब वह टीवी पर एक और कारनामा करने जा रहे हैं. भट्ट पाकिस्तान में टीवी पर नजर आएंगे.

https://p.dw.com/p/PTTP
तस्वीर: DW

महेश भट्ट पाकिस्तान में एक टॉक शो के होस्ट बनेंगे. इसका नाम होगा स्ट्रेट टॉक विद महेश भट्ट. इस शो में भट्ट पाकिस्तान की बड़ी हस्तियों का इंटरव्यू करेंगे. शो के प्रड्यूसर सेवी अली बताते हैं कि महेश भट्ट पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ, पूर्व क्रिकेटर इमरान खान और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ जैसे लोगों से बात करते नजर आएंगे.

अली कहते हैं, "मैं महेश भट्ट को लंबे अरसे से जानता हूं. हमने कई बार साथ काम किया है. वह कई बार पाकिस्तान आ चुके हैं और यहां के हालात से अच्छी तरह वाकिफ हैं. इसलिए वह इस काम के लिए बहुत सही व्यक्ति हैं."

सेवी अली पाकिस्तानी मूल के एक ब्रिटिश पत्रकार हैं. वह महेश भट्ट की फिल्म नजर के निर्माता हैं. इसके अलावा उन्होंने राहुल बोस की व्हाइट नॉइज और अंग्रेजी फिल्म द रेन हैज स्टॉप्ड का निर्माण भी किया है. द रेन हैज स्टॉप्ड ने तो ब्रिटिश फिल्म फेस्टिवल में दो अवॉर्ड भी जीते.

अली कहते हैं, "महेश भट्ट दुनिया की सबसे चर्चित इंडस्ट्री में से एक का हिस्सा हैं. उनके अंदर एकदम सीधे और ईमानदार सवाल पूछने की काबिलियत है. इसके अलावा वह ज्यादातर पाकिस्तानियों को पसंद भी हैं."

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें