1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पता नहीं भारत को कैसा विकेट चाहिए: क्यूरेटर

१५ अगस्त २०१०

श्रीलंका के पिच क्यूरेटर ने टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की आलोचना की. नेशनल पिच क्यूरेटर अनुरुद्ध पोलोनोविता ने पूछा कि आखिर कैसा विकेट चाहती है टीम इंडिया. दांबुला में सोमवार को श्रीलंका से भिड़ेगा भारत.

https://p.dw.com/p/Oo4d
तस्वीर: AP

न्यूजीलैंड के खिलाफ 88 रन पर ढेर होने और फिर प्रैक्टिस पिच से नाराज होने वाली भारतीय टीम पर श्रीलंका क्रिकेट नेशनल के क्यूरेटर ने निशाना साधा. अनुरुद्ध पोलोनोविता ने सवाल करने के अंदाज में भारतीय टीम से पूछा, ''मुझे समझ नहीं आता कि आखिर उन्हें कैसा विकेट चाहिए.'' क्यूरेटर के बयान पर टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने प्रतिक्रिया देने से इनकार किया है.

पोलोनोविता के मुताबिक दांबुला का विकेट बल्लेबाजों और गेंदबाजों, दोनों के लिए बढ़िया है. न्यूजीलैंड और श्रीलंका की बैटिंग का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि तेज गेंदबाज को सहज ढंग से खेलने वाले बल्लेबाजों को दिक्कत नहीं हो रही है. पोलोनोविता ने कहा, ''उस दिन, एक खूबसूरत विकेट पर वह 88 पर ऑल आउट हो गए. अब वह प्रैक्टिस विकेट पर नहीं खेलना चाहते हैं.''

शनिवार को धोनी अभ्यास सत्र बीच में ही छोड़कर चले गए. टीम इंडिया के कप्तान ने कहा कि प्रैक्टिस पिच पर अटपटा बाउंस है, इस वजह से पिच अभ्यास के लिए आदर्श नहीं है. नेट प्रैक्टिस के दौरान दिनेश कार्तिक घायल भी हो गए. गुड लेंथ से उछली एक गेंद सीधे उनकी बांह में लगी और कार्तिक कराह उठे. इससे धोनी नाराज हो गए और उन्होंने पिच की आलोचना कर दी.

रिपोर्ट: पीटीआई/ओ सिंह

संपादन: महेश झा