1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

न्यू हैंपशर प्राइमरी का असली विजेता

इनेस पोल१० फ़रवरी २०१६

डोनाल्ड ट्रंप और बर्नी सैंडर्स को सब जानते हैं, जबकि जॉन कासिच अनजाने उम्मीदवार हैं. लेकिन स्थिति बदल सकती है. डॉयचे वेले की इनेस पोल का कहना है कि हैंपशर प्रइमरी में कैसिक के पक्ष में अप्रत्याशित नतीजे अच्छी खबर हैं.

https://p.dw.com/p/1Hsm3
जॉन कैसिकतस्वीर: Reuters/M. Schwalm

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनावों की हैंपशर प्राइमरी में डोनाल्ड ट्रंप और बर्नी सैंडर्स की जीत हुई है. डेमौक्रैटिक उम्मीदवार क्लिंटन संघर्ष में हैं जबकि रिपब्लिकन कैसिक ने चौंकाया है. न्यू हैंपशर की प्राइमरी ने कई भविष्यवाणियां सही साबित की है. रिपब्लिकन प्राइमरी में अरबपति ट्रंप की भारी जीत हुई तो डेमोक्रैटों ने बर्नी सैंडर्स को जिताया. कुछ समय तक रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीद रहे मार्को रूबियो पिछले डिबेट में अपने बुरे प्रदर्शन से उबरने में नाकाम रहे. चुनाव विशेषज्ञों ने इसकी भी भविष्यवाणी की थी.

जेब बुश का निवेश

पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज बुश के बेटे जेब बुश ने रणनैतिक रूप से महत्वपूर्ण इस छोटे राज्य में जो निवेश किया था वह आखिरकार काम आया. उन्हें 11 प्रतिशत वोट मिले और आने वाले दिनों में पर्याप्त समर्थक पाने की उम्मीदें बनी हुई हैं जो महंगे प्राइमरी दौर में उनके चुनाव अभियान के लिए खर्च उठाएंगे.

Pohl Ines Kommentarbild App
इनेस पोल

डेमोक्रैटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन की हालांकि हार हुई लेकिन चुनाव की शाम अपने तगड़े भाषण से उन्होंने दिखाया है कि वे इस तरह की हारों से घबराने वाली नहीं हैं. वे भविष्य में भी लड़ने को तैयार हैं. पुराने अनुभवों को देखते हुए क्लिंटन उन राज्यों में एफ्रो अमेरिकन और लैटीनो मतदाताओं पर भरोसा कर सकती हैं, जहां अब प्राइमरी होंगी. भाषण में क्लिंटन की हर बात से भरोसा और यह विश्वास झलक रहा था कि बर्नी की जीत अब बीती बात है.

शुरुआती कामयाबी

शायद न्यू हैंपशर से कुछ नया नहीं है. एक बार फिर इस बात की पुष्टि की शुरुआती प्राइमरी में उन्हें कामयाबी मिलती है जो पार्टी संस्थानों के खिलाफ आवाज उठाते हैं. उन उम्मीदवारों को जो सारी समस्या की जड़ वाशिंगटन में देखते हैं और बड़े बड़े वादे तो करते हैं लेकिन उनके पास अमल करने को कोई कार्यक्रम नहीं होता.

USA Bernie Sanders Donald Trump Kombo
तस्वीर: Reuters/Getty Images/DW Montage

ये सारी बातें सच होती यदि एक उम्मीदवार का नाम जॉन कैसिक नहीं होता. वे न्यू हैंपशर प्राइमरी के असली विजेता हैं. हालांकि विशेषज्ञ ओहायो के गवर्नर को पहले से ही खास उम्मीदवार बता रहे हैं. बुद्धिजीवी दिखने वाले और ठोस दलील करने वाले रिपब्लिकन उम्मीदवार अब तक मतदाताओं में अपनी पहचान नहीं बना पाए हैं. लेकिन न्यू हैंपशर की शाम के बाद यह स्थिति बदल जाएगी. अब कैमरों के लेंस उनके उपर है.

क्रूज और ट्रंप के हमले

यदि कैसिक अगले हफ्ते दक्षिण कैरोलाइना में अपनी दूसरी जगह बचा पाते हैं तो उनके चुनाव प्रचार को वह गति मिलेगी जिसकी चर्चा है. मतलब यह कि सकारात्मक खबरों के जरिए लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करना. और चंदा देने वालों का भी जो चुनाव प्रचार के लिए अंत तक उम्मीदवारों को धन देते हैं.

ये बात ट्रंप के प्रतिद्वंद्वियों को भी मालूम है. इसलिए कुछ ही दिनों में हमलों का रुख उनकी ओर हो जाएगा. टेड क्रूज और डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले हफ्तों में अक्सर दिखाया है कि वे इन हमलों में किसी सीमा का ख्याल नहीं रखेंगे. सवाल यह है कि क्या मार्को रूबियो फिर से वापसी करते हैं, यहां पार्टी संस्थान के सामने ट्रंप को रोकने के लिए कैसिक के समर्थन के अलावा कोई चारा नहीं बचेगा. हालांकि वे उदारवादी आप्रवासन नीति और सबके लिए स्वास्थ्य बीमा का समर्थन करते हैं. न्यू हैंपशर में जो फैसले हुए हैं, उनमें से ज्यादातर की लोगों को उम्मीद थी. सिर्फ जॉन कैसिक का दूसरे स्थान पर आना नया था. और यह अच्छी खबर है.

आप भी अपनी राय देना चाहते हैं. कृपया नीचे के खाने में अपनी राय लिखें.