1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

न्यूजीलैंड की खराब शुरुआत, तीन विकेट गिरे

१० अगस्त २०१०

डेनाइट मैच में रात में खेलने के जोखिम से बचने के लिए किवी कप्तान ने भारत के खिलाफ टॉस जीतने पर पहले बल्ला उठाने का फैसला किया. लेकिन दांव उलटा पड़ता दिख रहा है. सिर्फ 28 रन पर गिर गया.

https://p.dw.com/p/Ogj0
मुश्किल में किवीतस्वीर: AP

श्रीलंका के दाम्बुला में खेले जा रहे त्रिकोणीय सीरीज़ के पहले मैच में न्यूजीलैंड की शुरूआत बेहद खराब रही. प्रवीण कुमार और आशीष नेहरा ने टीम इंडिया के लिए अच्छी शुरुआत की. प्रवीण को दो विकेट मिले, जबकि नेहरा को एक. 10 ओवर का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड सिर्फ 34 रन बना पाया, 3.4 रन की औसत से. प्रवीण कुमार ने अपने शुरू के छह में से तीन ओवर मेडन फेंके.

सात ओवर पूरे होने तक न्यूजीलैंड के तीन खिलाड़ी वापस लौट गए. सबसे पहले आउट हुए गुप्तिल जिन्हें प्रवीण कुमार ने दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर कप्तान धोनी के हाथों कैच करा दिया. इसके बाद आशीष नेहरा की गेंद पर पांचवें ओवर में इमग्राम भी धोनी के हाथों में लपके गए. इन दो शुरुआती झटकों से किवी टीम अभी उबर भी नहीं पाई थी कि प्रवीण ने विलियम्सन की गिलिल्यां उड़ा दी. कप्तान रॉस टेलर पर इसके बाद जिम्मेदारी काफी बढ़ गई.

भारतीय टीम में इशांत शर्मा नहीं खेल रहे हैं और माना जा रहा था कि टीम इंडिया के हमले की धार कमजोर रहेगी. इशांत के न होने से हमले की कमान प्रवीण कुमार और आशीष नेहरा के हाथों में है. शुरूआती ओवरों में टीम विपक्षी खिलाड़ियों पर दबाव बनाने में कामयाब रही है. भारत ने हरभजन और तेंदुलकर को भी इस सीरीज में आराम दिया है. वैसे भारत के लिए यह अहम मैच है. अगर भारत हार गया तो आईसीसी रैकिंग में वह अपना दूसरा स्थान गंवा बैठेगा. श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट के दौरान बाहर किए गए युवराज सिंह इस मैच से एक बार फिर अपनी वापसी कर रहे हैं. बल्लेबाजी में अपना हाथ दिखाने के लिए उनके पास अच्छा मौका है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ एन रंजन

संपादनः ए जमाल