1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

नोकिया टैबलेट देगा आईपैड को टक्कर

२२ अक्टूबर २०१३

सैन फ्रांसिस्को में होने वाले एक कार्यक्रम में एप्पल के नए आईपैड आने की संभावना जताई जा रही है. उधर टक्कर में नोकिया ने भी नया टैबलेट बाजार में उतारा है.

https://p.dw.com/p/1A4Cn
तस्वीर: picture-alliance/dpa

माना जा रहा है कि एप्पल अपने लोकप्रिय प्रोडक्ट स्टैन्डर्ड आईपैड का नया वर्जन लाएगा. साथ ही 8 इंच डिस्प्ले वाला मिनी आईपैड भी लॉन्च होने की संभावना है. हमेशा की तरह लॉन्चिंग के पहले एप्पल ने इस बार भी कोई जानकारी साझा नहीं की है. इस कार्यक्रम के लिए एप्पल ने लोगों को न्यौता भेजा है, जिसमें लिखा है, ''हमारे पास अभी और भी रहस्य हैं.'' एप्पल की गोपनीयता के बावजूद नए आईपैड की झलकियां इंटरनेट पर मिलने लगी है. अगर एप्पल मंगलवार को नए आईपैड्स पेश नहीं करता, तो ये एक बड़ा झटका होगा, क्योंकि एक साल पहले एप्पल आईपैड की चौथी पीढ़ी लॉन्च की गई थी. एप्पल टैबलेट कंप्यूटर की ये पांचवीं पीढ़ी होगी. 2010 की शुरुआत में एप्पल आईपैड के पहले संस्करण को पेश किया गया था.

Apple Logo in New York
तस्वीर: picture-alliance/dpa

पतला और हल्का

आईपैड आने के बाद से लोगों को परंपरागत कंप्यूटर और लैपटॉप के अलावा एक और विकल्प मिला. अगर नए आईपैड्स के आधिकारिक लॉन्चिंग के पहले मिली झलकियां सही हैं, तो इस साल के स्टैंडर्ड साइज के आईपैड में गौर करने वाले बदलाव किए गए हैं. उम्मीद की जा रही है कि नया आईपैड 5 पहले से ज्यादा पतला और हल्का होगा. साथ ही इसकी डिजाइन आईपैड मिनी की तरह होगी. नए आईपैड के समान एप्पल नए कवर भी लॉन्च करने वाला है, जो गैजेट्स के साथ मेल खा सकेंगे. बाजार में दूसरी कंपनियों से मिलने वाले मुकाबले से निपटने के लिए एप्पल मिनी आईपैड में हाई डेफिनेशन रेटीना डिस्प्ले को जोड़ा जा रहा है.

आईपैड में फिंगरप्रिंट तकनीक

दोनों आईपैड में एप्पल का ऑपरेटिंग सिस्टम आईओएस 7 होगा. एप्पल ने नया ऑपरेटिंग सिस्टम हाल ही में हुए लॉन्च एप्पल फोन में डाला है. उम्मीद की जा रही है कि नए आईपैड में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी होगा. फिंगरप्रिंट स्कैनर होने से ग्राहक को कोड डालने की जरूरत नहीं होगी. वो अपनी उंगली की मदद से आईपैड को लॉक और अनलॉक कर पाएगा. एप्पल की फिंगरप्रिंट तकनीक आईफोन 5 एस और उसकी ऊंची कीमतों वाले फोन का हिस्सा है.

Apple Ipad Apps
टैबलेट कंप्यूटर में अब ज्यादा विकल्प होंगेतस्वीर: picture alliance / dpa

नोकिया का पहला टैबलेट

तकनीक की दुनिया में रोज नए नए प्रोडक्ट्स आते रहते हैं, इसी कड़ी में नोकिया ने अपना नया टैबलेट और पांच नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं. अबुधाबी में हुए कार्यक्रम में नोकिया ने अपना पहला टैबलेट कंप्यूटर लॉन्च किया. नोकिया ने अपने खास कार्यक्रम में 6 नए गैजेट्स लॉन्च किए हैं. इन गैजेट्स में नोकिया का पहला लूमिया विंडोज टैबलेट भी शामिल है. लूमिया 2520 नोकिया का पहला टैबलेट है. साल के आखिर में नए टैबलेट को अमेरिकी बाजार में उतारा जाएगा. इस टैबलेट में 1080 पिक्सल का रेजोल्यूशन मिलता है. इसे 4 रंगों में लॉन्च किया गया है. अमेरिका, ब्रिटेन और फिनलैंड के बाद दुनिया के बाकी बाजारों में भी इसे उतारा जाएगा. लूमिया 2520 में 6.7 मेगापिक्सल का कैमरा और जाइस ऑप्टिक्स है. इस टैबलट की कीमत 499 डॉलर है. कंपनी ने जो पांच नये स्मार्टफोन बाजार में पेश किए हैं उनमें नोकिया लूमिया 1320, लूमिया 1520 शामिल है. इसके अलावा नोकिया आशा 500, आशा 502 और आशा 503 पेश किया गया है. हाल ही में नोकिया को माइक्रोसॉफ्ट ने खरीदने का ऐलान किया है..

एए/एएम (एपी, एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें