1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

नाडाल की जीत और चार बातें

९ जून २०१४

स्पेन के रफाएल नाडाल का फ्रांसीसी मिट्टी से गहरा नाता है. तभी तो पेरिस में रोलां गैरो की लाल बजरी हर बार उनकी फतह लेकर आती है.

https://p.dw.com/p/1CEoH
तस्वीर: picture alliance/dpa

दुनिया का कोई भी एकल ग्रैंड स्लैम किसी एक खिलाड़ी ने नौ बार नहीं जीता है. नाडाल ने जब रविवार को सर्बिया के नोवाक जोकोविच को पराजित किया, तो वह फ्रेंच ओपन में ऐसा कर गए. लगातार 10 साल से फ्रेंच ओपन खेल रहे नाडाल ने नौ बार खिताब जीता है. देखते हैं कुछ तथ्यः

1. लाल बजरी से प्रेम

नाडाल इतिहास में सिर्फ दूसरे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने पहले ही प्रयास में फ्रेंच ओपन खिताब जीता है. उनसे पहले मैट्स विलांडर यह कारनामा कर चुके हैं. 2005 में पहले खिताब के बाद नाडाल लगातार 10 साल से यहां जीत रहे हैं. वह सिर्फ एक मैच हारे हैं और यहां उनका रिकॉर्ड 66-1 है.

2. इतिहास में नाम

सिर्फ 12 साल पहले 2002 में अमेरिका के पीट सैम्प्रास ने 14वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीता था. उस वक्त किसी के पास 12 से ज्यादा ग्रैंड स्लैम नहीं थे. उसके अगले साल रोजर फेडरर ने अपना पहला खिताब जीता, जो आज 17 ग्रैंड स्लैम खिताब के मालिक हैं. 28 साल की उम्र में अब नाडाल के पास भी 14 ग्रैंड स्लैम हैं. हालांकि फेडरर ने जब अपना 14वां ग्रैंड स्लैम जीता था, तो उनकी उम्र नाडाल से दो महीने कम थी.

Tennis Herren-Finale Novak Djokovic
हार गए नोवाक जोकोविचतस्वीर: picture alliance/dpa

3. जोकोविच कैरियर स्लैम

मौजूदा दौर के दो महान खिलाड़ी रोजर फेडरर और रफाएल नाडाल के पास कैरियर स्लैम है, यानि दोनों ने चारों ग्रैंड स्लैम खिताब जीत लिए हैं. जोकोविच उनके करीब पहुंच कर रुक जाते हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई ओपन, विम्बलडन और अमेरिकी ओपन तो जीत रखे हैं लेकिन फ्रेंच ओपन में नाडाल उनके सामने अभेद दीवार हैं. नाडाल भी जोकोविच को जीत का हकदार मानते हैं, "वह इस टूर्नामेंट को जीतने का हक रखता है. मुझे पक्का यकीन है कि एक दिन वह जीतेगा."

एक बार फिर फाइनल में पहुंचने के बाद जोकोविच हार गए. पिछला तीन मैच उन्होंने नाडाल के खिलाफ जीता है लेकिन रोलां गैरो में जोकोविच नाडाल रिकॉर्ड 0-6 है. ऐसा ही हाल फेडरर का भी है. वह फ्रेंच ओपन में हर बार नाडाल से हारे हैं. हालांकि 2009 में उन्होंने खिताब जीता है, पर तब नाडाल चौथे दौर में ही रोबिन जोडरलिंग के हाथों हार कर बाहर हो चुके थे.

4. कौन हैं टॉप टू

नाडाल और जोकोविच हाल के दिनों में फेडरर और ब्रिटेन के एंडी मरे से आगे निकल गए दिखते हैं. फेडरर 32 के हो चुके हैं और कई बरसों से ग्रैंड स्लैम नहीं जीत पाए हैं. जहां तक एंडी मरे का सवाल है, उन्होंने पिछले साल विम्बलडन जीता है और इस साल अपना खिताब बचाना चाहेंगे. उन्होंने हाल में ही एमिली मोरिज्मो को अपना कोच बनाया है. किसी महिला को कोच बना कर उन्होंने पुरुष टेनिस में नई शुरुआत की है.

विम्बलडन खत्म होते होते यह बात साफ हो सकती है कि मौजूदा दौर के दो सबसे बड़े खिलाड़ी कौन हैं. लंदन की हरी घास पर खेला जाने वाला विम्बलडन फेडरर का सबसे पसंदीदा ग्रैंड स्लैम है लेकिन पिछले चार साल में वह सिर्फ एक बार 2012 में इसे जीत पाए हैं.

एजेए/एमजे (एपी)