1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

नाइट राइडर्स ने डेयरडेविल्स को शिकस्त दी

८ अप्रैल २०१०

डेल्ही डेयरडेविल्स को 14 रन से हरा कर कोलकाता नाइट राइडर्स ने सेमीफ़ाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीद बरक़रार रखी है. कोलकाता ने सौरव गांगुली के शानदार अर्धशतक के सहारे 181 रन बनाए. पर डेयरडेविल्स 167 रन ही सिमट गए.

https://p.dw.com/p/MplT
आईपीएल में लगाई छठी हाफ सेंचुरीतस्वीर: AP

टॉस कोलकाता ने जीता और ईडन गार्डन्स में पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला लिया. गांगुली बेहतरीन टच में दिखे और उन्होंने आईपीएल में अपनी छठी हाफ़ सेंचुरी लगाई. गांगुली ने 46 गेंदों में 56 रन की पारी खेली, उनके अलावा क्रिस गेल और एंगेलो मैथ्यूज़ ने भी उपयोगी पारियां खेल कर स्कोर को 181 रन तक पहुंचाने में मदद की.

डेयरडेविल्स की शुरुआत बेहद ख़राब रही और सहवाग के साथ ओपनिंग के लिए उतरे वॉर्नर पहले ही ओवर में चलते बने. लेकिन फिर वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर ने 99 रन की ठोस साझेदारी कर डेल्ही डेयरडेविल्स के खेमे में उम्मीदें बढ़ा दी. हालांकि शुरु में सहवाग और गंभीर को खेलने में थोड़ी परेशानी हो रही थी पर जल्द ही वे अपने रंग में आ गए.

सहवाग को 35 रन और 47 रन के निजी स्कोर पर दो जीवनदान भी मिले, जब अजंता मेंडिस की गेंदों पर उनके दो बार कैच टपकाए गए. गांगुली की सीधी थ्रो पर गंभीर को 47 रन बना कर लौटना पड़ा और यहीं से डेयरडेविल्स की मुश्किल शुरू हो गई. कार्तिक 20 रन बना कर कुछ देर के लिए टिके ज़रूर लेकिन कोई और बल्लेबाज़ स्कोर को लक्ष्य तक ले जाने में सफल नहीं हो पाया. सहवाग की पारी भी 64 रन पर थम गई.

आख़िर में डेल्ही डेयरडेविल्स 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 167 रन ही बना पाई. कोलकाता की ओर से डिंडा और मेंडिस ने दो दो विकेट लिए.

इससे पहले कोलकाता की पारी में गांगुली और गेल की जोड़ी ने तेज़ शुरुआत की और 10 ओवर में ही 94 रन जोड़ दिए. गेल ने डेयरडेविल्स के गेंदबाज़ों को संभलने का कोई मौक़ा नहीं दिया. घरेलू दर्शकों के समर्थन से कोलकाता की टीम एक समय 11 रन प्रति ओवर की दर से रन बना रही थी. लेकिन रजत भाटिया और डेनियल वेट्टोरी ने कोलकाता की रन गति पर कुछ अंकुश लगाया और जल्दी जल्दी तीन विकेट लिए.

गेल (40 रन), गांगुली (56 रन) और ब्रैंडन मैक्कलम (6 रन) बना कर पैवेलियन लौट गए. कोलकाता की ओर से मनोज तिवारी ने 26 रन और मैथ्यूज़ ने 46 रन की पारी खेली. नाइट राइडर्स ने तीन विकेट खोकर 20 ओवर में 181 रन का स्कोर खड़ा किया था. कोलकाता और चेन्नई के 10 मैचों में अब 10 अंक है लेकिन बेहतर रन औसत के आधार पर चेन्नई की टीम पांचवे और कोलकाता छठे स्थान पर है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: ए कुमार