1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

नाइजीरिया ने फुटबॉल टीम से पाबंदी वापस ली

५ जुलाई २०१०

नाइजीरिया की सरकार ने अपनी फुटबॉल टीम पर दो साल का बैन लगाने का फैसला वापस ले लिया है. नया आदेश फीफा की दी गई समय सीमा से एक घंटा पहले आया.

https://p.dw.com/p/OBF5
नाइजीरियाई टीम पर प्रतिबंध हटायातस्वीर: AP

साउथ अफ्रीका वर्ल्ड कप में नाइजीरियाई टीम ने बेहद खराब प्रदर्शन किया. अपने ग्रुप में टीम आखिरी स्थान पर रही. इसके बाद सरकार ने टीम पर दो साल तक किसी भी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में हिस्सा लेने पर प्रतिबंध लगाने की धमकी दी थी.

अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल एजेंसी फीफा ने इस फैसले का कड़ा विरोध किया था. फीफा का कहना था कि खेल में राजनीतिक दखल को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. फीफा ने धमकी दी थी कि अगर यह बैन लगाने की बात वापस नहीं ली गई तो नाईजीरिया को फीफा से निकाल दिया जाएगा.

फीफा ने आदेश वापस लेने के लिए जो समय सीमा तय की थी, उससे ठीक एक घंटा पहले ही नाइजीरियाई सरकार ने पाबंदी खत्म करने का फैसला जारी कर दिया. हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई थी, लेकिन एक सूत्र ने एपी को नाम न छापने की शर्त पर बताया कि सरकार ने फैसला कर लिया है.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः आभा एम