1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

नाइकी के जवाब में निकला वीडियो

ईशा भाटिया२९ जुलाई २०१६

जूते बनाने वाली कंपनी तो विज्ञापन में लोगों को जूते पहने ही कुछ करते दिखाएगी लेकिन आलोचक कहां चैन से बैठते हैं. उन्होंने कहा, इज्जत देनी ही है, तो सिर्फ जूते पहने महिलाओं को ही क्यों, नंगे पैर रहने वाली महिलाओं को भी दो.

https://p.dw.com/p/1JWm0
तस्वीर: picture-alliance/Back Page Images/K. MacManus

कुछ वक्त पहले नाइकी ने "डा डा डिंग" नाम का एक विज्ञापन निकाला जिसमें पुरुषों की जगह केवल महिला खिलाड़ियों को दिखाया गया. दीपिका पादुकोण को भी इसमें ट्रेनिंग करते और बैडमिंटन खेलते दिखाया गया. इस विज्ञापन की खूब सराहना भी हुई कि यह भारत में महिलाओं को खेलों में प्रोत्साहित करने का काम कर रहा है. लेकिन अब इसके जवाब में एक और वीडियो बनाया गया है.

वीडियो बनाने वाली कंपनी का कहना है कि नाइकी उन महिलाओं को भूल गया, जो दिन भर नंगे पैर ही सब काम करती हैं, जो ग्लैमरस नहीं हैं. उसी साउंड ट्रैक पर, ऑरिजिनल वीडियो में एडिटिंग कर यह नया वीडियो तैयार किया गया है. जीवन के लगभग हर पहलू को इसमें समेटने की कोशिश की गई है. महिलाएं इसमें सिर्फ घर के काम ही नहीं कर रही हैं, वे नाच रही हैं, गा रही हैं, खेल कूद भी रही हैं. आप भी देखें और बताएं, कैसा लगा!

अगर आपने अब तक हमारा ऐप डाउनलोड नहीं किया है, तो यहां क्लिक करें. डाउनलोड करने के बाद भाषा में हिन्दी सिलेक्ट करने मत भूलिएगा.