1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

नसीहत के लिए करंट

३ नवम्बर २०१४

अमेरिका की एक कंपनी ने कलाई का ऐसा पट्टा तैयार किया है जो लोगों की बुरी आदतें छुड़ा सकता है. बुरी आदतों को करने पर कलाई का पट्टा बिजली का करंट देता है जिससे उसे पहनने वाला दोबारा उसे करने से बचता है.

https://p.dw.com/p/1DgEL
तस्वीर: Fotolia/Dan Race

इस खास पट्टे का इस्तेमाल करने वाला अपनी बुरी आदत से निपटने के लिए सजा का चुनाव करता है. करंट के पट्टे का इस्तेमाल करने वाला अपने हिसाब से सजा चुनता है. इनमें वाइब्रेशन या ध्वनि चेतावनी से लेकर बिजली के हल्के झटके तक की सजा शामिल हैं. बिजली का झटका 300 वोल्ट्स तक हो सकता है.

इस पट्टे के साथ मुमकिन है कि यूजर को उसके मोबाइल फोन के इस्तेमाल से भी रोका जा सकता है. अगर यूजर समय रहते अपनी पढ़ाई या फिर योजना के मुताबिक काम कर लेता है तो उसे वित्तीय इनाम दिया जा सकता है या फिर उसके दोस्त को इसकी सूचना पहुंचाई जा सकती है.

कलाई पर बांधने वाले पट्टे को बॉस्टन की एक कंपनी ने तैयार किया है. इसमें एक ब्लूटूथ रेडियो लगा है जो स्मार्टफोन ऐप के साथ जुड़ा है. उदाहरण के लिए अगर यूजर समय पर दफ्तर पहुंचता है तो इसके जरिए पता चल सकता है. इस उपकरण का नाम पावलोक है. यह रूसी साइकोलॉजिस्ट इवान पावलोक के नाम पर रखा गया है.

पावलोक जब भी अपने कुत्ते को खाना देते थे तो घंटी बजा देते थे. पावलोक का दावा है कि वह यूजर को अपना व्यवहार बदलने में मदद करेगा. साथ ही यह यूजर की क्षमता बढ़ाने में मदद करेगा ताकि वह जैसा व्यक्ति बनना चाहता है उसके लिए अपने व्यवहार में जरूरी बदलाव कर सके. यह उपकरण अगले साल अप्रैल में बाजार में आएगा. कंपनी का कहना है कि उसे अभी ही एक हजार प्री ऑर्डर मिल चुके हैं.

एए/एमजे (डीपीए)