1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

नवंबर माह की पहेली के विजेता

१८ जनवरी २०१३

इस बार भी हमें पहेली के बहुत से जवाब मिले है. जिनमें से केवल दो उत्तर गलत हैं बाकी के सभी सही. परंतु हमें केवल दो ही विजेताओं का चयन करना था. कौन हैं ये दोनों भाग्यशाली विजेता और किसने क्या जीता है, आईए जानें .....

https://p.dw.com/p/17N2G
तस्वीर: dapd

पिछले साल नवंबर माह में अमेरिका के राष्ट्रपति का चुनाव हुआ था और इसी से जुडा था हमारा इस माह की पहेली का सवाल..

सवाल थाः बराक ओबामा अमेरिका के राष्ट्रपति कब बने?

ए.  2000

बी. 2008

सी. 2004

और सही उत्तर थाः  2008

इस पहेली पर हमें कुल 1,566 जवाब मिले जिनमें से 1,564 सही और केवल 2 गलत उत्तर थे. लॉटरी से विजेताओं के नाम निकाले गए हैं.

1. मोबाइल के विजेता हैं :

रविकांत नामदेव, पुरानी बस्ती, मसुरहा वार्ड, कटनी, मध्य प्रदेश 

2. कलाई की घडी जीती है:

प्रतिमा भक्त, केशल चन्द्रा, सेन स्ट्रीट, कोलकाता, पश्चिम बंगाल 

पूरे डॉयचे वेले हिंदी परिवार की ओर से आपको बहुत बहुत बधाई. आपके पुरस्कार अगले कुछ दिनों में रजिस्टर्ड डाक से आपको भिजवा दिए जाएंगे. इंतजार कीजिए. पुरस्कार मिलने पर हमें पत्र लिखना न भूलें और यह भी बताएं कि आपको पुरस्कार कैसा लगा.

आशा है कि आगे भी आप इसी प्रकार हमारी पहेली प्रतियोगिताओं में भाग लेते रहेंगे. आप फेसबुक पर हमसे जुड़ें और अपने दोस्तों को भी हमारी वेबसाइट के बारे में बताएं, तो हमें बहुत खुशी होगी. हमारी वेबसाइट का पता है www.dw.de/hindi और अगर आप फेसबुक पर हैं तो बस www.facebook.com/dw.hindi पर जाकर Like के आइकॉन पर क्लिक करें. क्लिक करते ही आप हमसे जुड़ जाएंगे और नई नई खबरें, आर्टिकल्स सब आप यहां भी पढ़ सकते हैं.