1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

नडाल विम्बलडन के फाइनल में पहुंचे

३ जुलाई २०१०

तूफान की तरह खेलते हुए रफाएल नडाल विम्बलडन के फाइनल में पहुंचे. सेमीफाइनल में ब्रिटेन के एंडी मरे को हराया. नडाल अब तक एक बार ही विम्बलडन जीत पाएं हैं. इस बार तो रोजर फेडरर भी उनके सामने नहीं हैं.

https://p.dw.com/p/O9eR
तस्वीर: AP

राफा के नाम से मशहूर नडाल ने एंडी मरे को चैंपियन की तरह हराया. फ्रेंच ओपन जीतने वाले नडाल ने मरे को सीधे सेटों में 6-4, 7-6 और 6-4 से हराया. दूसरे सेट में मरे ने नडाल को टक्कर ज़रूर दी. एक वक्त एंडी मरे 4-0 से आगे थे लेकिन इसके बाद नडाल ने बिजली की गति जैसा खेल दिखाया. उन्होंने ब्रिटिश खिलाड़ी को कोर्ट के दोनों ओर दौड़ा दौ़ड़ाकर असरहीन साबित कर दिया.

यह दूसरा मौका है जब नडाल विम्बलडन के फाइनल में पहुंचे हैं. जीत के बाद उन्होंने कहा, ''यह मेरे लिए शानदार मैच रहा. एंडी को हराने के लिए अच्छा टेनिस खेलना पड़ता है. दुनिया के सबसे कड़े प्रतिद्वंदियों में से एक पर जीत हासिल करना एक सुखद अनुभव है.'' रविवार को नडाल का सामना 12वीं वरीयता प्राप्त चेक गणराज्य के खिलाड़ी टॉमस बेर्डिच से होगा.

इस बार नडाल के सामने दूसरी बार विम्बलडन जीतने का सुनहरा मौका है. सात ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने के बावजूद वह अब तक एक बार ही विम्बलडन जीत सके हैं. 2008 में उन्होंने विम्बलडन में जीत हासिल की. इस बार राफा का सामना फेडरर को हराने वाले बेर्डिच से है. नडाल इस वक्त दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: एस गौड़