1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

नजर आए किम और उनका उत्तराधिकारी

१० अक्टूबर २०१०

उत्तर कोरिया में सत्ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी की 65वीं वर्षगांठ पर वहां के नेता किम जॉन्ग इल अपने बेटे किम जॉन्ग उन के साथ दिखाई दिए. सार्वजनिक तौर पर दुर्लभ माने जाने वाले किम ने अपने उत्तराधिकार को सबके सामने पेश किया.

https://p.dw.com/p/PaJL
तस्वीर: AP

उत्तर कोरिया की राजधानी प्योंग्योंग के स्टेडियम में शनिवार को जश्न की बहार थी. टीवी पर दिखाई जा रही तस्वीरें में हजारों लोग शानदार तोहफे लिए खड़े हैं तो कोई सत्ताधारी पार्टी की 65वीं सालगिरह पर बेहद भावुक है. उत्तर कोरिया की सरकारी समाचार एजेंसी केसीएनए के मुताबिक किम जॉन्ग उन शनिवार को हुई राष्ट्रीय बैठक में हिस्सा लेने वाले नेताओं में से एक है. बाद में वह उत्तर कोरिया के संस्थापक और अपने दादा किम इल सुंग के स्मारक पर सम्मान अर्पित करने भी गए.

Kim Jong II und sein Sohn Kim Jong Un FLASH-Galerie
तस्वीर: AP

उधर, चीन के सरकारी मीडिया के मुताबिक एक वरिष्ठ चीनी शिष्टमंडल ने भी किम जोन्ग उन से मुलाकात की. इस शिष्टमंडल का नेतृत्व वरिष्ठ पार्टी नेता चोउ योंगकांग कर रहे हैं. जापान की समाचार एजेंसी क्योदो के मुताबिक किम जोन्ग उन चोऊ के पास वाली कुर्सी पर बैठे दिखाए दिए. इससे साफ हो जाता है कि किम जोन्ग उन को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है. चीन ही उत्तर कोरिया का इकलौता सहयोगी देश है.

उत्तर कोरिया में सत्ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी की 65वीं सालगिरह के मौके पर रविवार को 20 हजार सैनिकों की परेड की तैयारी हो रही हैं. इसमें मिसाइलें, टैंक और दूसरे अत्याधुनिक हथियार भी पेश किए जाएंगे. शनिवार को हुए शानदार समारोह में किम जोन्ग उन को सार्वजनिक तौर पर पेश किया गया. पिछले महीने ही उन्हें अहम सैन्य और राजनीतिक पद दिए गए हैं.

Flash-Galerie Nordkorea Kim Jong Un
किम जोंग इलतस्वीर: AP

बताया जाता है कि किम जोन्ग उन के 68 वर्षीय पिता किम जोन्ग इल 2008 में पक्षाघात के शिकार हुए. लेकिन सत्ता पर अपनी पकड़ कमजोर नहीं दिखती. पिछले दिनों ही उन्हें सत्ताधारी वर्कर्स पार्टी का फिर से महासचिव चुन लिया गया. वैसे किम जोन्ग उन को इस तरह पूरे विदेशी मीडिया के सामने पेश किए जाने से साफ है कि किम जोन्ग इल ने अपने उत्तराधिकारी के लिए रास्ता तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें