1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

नई दिल्ली में आतंकी हमलों का खतरा

२ मई २०१०

अमेरिका, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार को फिर कहा है कि नई दिल्ली के कई बाज़ारों में आतंकवादी हमले हो सकते है. इससे पहले भी अमेरिका और कनाडा ने इस तरह की चेतावनी दी.

https://p.dw.com/p/NCCg
तस्वीर: AP

भारत में आने वाले अमेरिकी नागरिकों के लिए अमेरिका ने एक ख़ास एड्वाइज़री निकाली है जिसमें कहा गया है कि "बढ़ते संकेत मिल रहे हैं कि आतंकवादी भारत में हमलों की तैयारी कर रहे हैं." एड्वाइज़री में लिखा गया है कि आतंकवादी उन बाज़ारों को अपना निशाना बना सकते हैं जहां ज़्यादातर विदेशी जाते हैं. कनॉट प्लेस, ग्रेटर कैलाश और चांदनी चौक इलाकों में हमलों का ख़तरा बताया जा रहा है, क्योंकि यह इलाके "आतंकवादी गुटों के लिए ख़ासकर आकर्षक हो सकते हैं." ऑस्ट्रेलिया ने भी अपने नागरिकों को सचेत रहने की चेतावनी दी है. "विशेष और निश्चित जानकारी से संकेत मिले हैं कि नई दिल्ली में, ख़ासकर बाज़ारों में आतंकवादी हमले हो सकते हैं."

दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता राजन भगत ने कहा, "दिल्ली पुलिस को अमेरिका द्वारा प्रकाशित की गई एड्वाइज़री का पता है कि दिल्ली में आतंकवादी हमले हो सकते हैं. इस सिलसिले में पुलिस ठोस कदम उठा रही है." उन्होंने जनता से अपील की है कि वे सतर्क रहें और किसी भी अनजान सामान या किसी भी व्यक्ति को लेकर संदेह होने पर पुलिस को जानकारी दें. भारतीय गृह मंत्रालय के प्रवक्ता रवींद्र सिंह ने कहा कि सुरक्षा पर्याप्त है.

अक्तूबर में कॉमनवेल्थ खेलों के आयोजन को देखते हुए सुरक्षा पर ख़ास ध्यान दिया जा रहा है. कॉमनवेल्थ खेलों में अलग अलग देशों से लगभग 8000 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. अप्रैल में बैंगलौर में आईपीएल मैच से पहले भी धमाके हुए थे. फरवरी में पुणे के जर्मन बेकरी में धमाके हुए थे जिनमें 16 लोगों की जाने गईं थी.

रिपोर्टः एजेंसियां/एम गोपालकृष्णन

संपादनः आभा मोंढे