1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

नई ऊंचाइयों को छुऐगा रिश्ता

विनोद चड्ढा१७ नवम्बर २०१४

पिछले सप्ताह मिली पाठकों की टीका टिप्प्णियों में से कुछ संदेश आपके लिए भी, पढ़िए उन्हें यहां..

https://p.dw.com/p/1Dom7
Lucknow Radionachricht von Man Ki Baat
तस्वीर: UNI

सबसे पहले मैं आपके दिए हुए अनमोल उपहार के लिये आपको दिल से शुक्रिया कहना चाहता हूं. आज भी भारत के गांवों में रेडियो एक जानकारी शेयर करने का असरकारक मीडियम है. हमारे माननीय प्रधानमंत्री भी हर महीने एक बार रेडियो के जरिये हमसे रुबरू होते हैं, तब रेडियो का महत्व और भी बढ़ जाता है. मुझे आपका फेसबुक पेज भी बहुत अच्छा लगता है. मैं आपका मूल चैनल तो देखता ही हूं साथ में दूरदर्शन पर आपके कार्यक्रमों का हिन्दी रुपांतरण भी देखता हूं. आपके कार्यक्रम बहुत ही जानकारी युक्त होते हैं, इसलिए मैं आपकी मेहनती टीम को भी धन्यवाद देता हूं. आखिर में बस इतना ही कहूंगा कि आपका और हमारा रिश्ता आगे जाकर एक नई ऊंचाइयों को छुएगा. बाम्भनिया राकेशभाई, गुजरात

-----

आपका चित्रों और कुछ पंक्तियों द्वारा वर्णित भारत के प्रधानमंत्रियों, उनकी उपलब्धियों कमजोरियों पर लेख देखा. भारत के प्रधानमंत्रियों के बारे में आपने कम शब्दों में और सटीक ढंग से प्रस्तुत किया है. हर प्रधानमंत्री के कार्यकाल का समय, उनकी उपलब्धियां, व उनके कार्यकाल की कमियां, दो तीन वाक्यों में बहुत अच्छे से समेटा है. विवेक विक्रम, बैंगलोर

----

विज्ञान संबंधी खबरों का आईना पेश करता " मंथन " अपेक्षा से थोड़ा कम रोचक लगा. इंटरनेट पर विज्ञापन के माध्यम से की जा रही जासूसी और इसका पता लगाने हेतु जर्मन शोधकर्ता द्वारा नये आविष्कार के अलावा सारे विषय सामाजिक स्तर पर घटित घटनाओं पर आधरित लगे. पेरिस में महिला द्वारा टैक्सी चलाने जैसी खबर मंथन जैसे कार्यक्रम में पेश करना ठीक नही लगता. अपनी ख्याति के अनुरूप सदैव मंथन उन रहस्यों से पर्दा उठाता आया है जिसे अद्धभुत की संज्ञा दी जाती रही है. आशा है आने वाले समय में उस क्रम को जारी रखा जाएगा. सादिक आज़मी , सऊदी अरब

-----

बीजिंग में आयोजित एशिया प्रशांत आर्थिक सहयोग संगठन एपेक के शिखर सम्मेलन के बारे में डॉयचे वेले की रिपोर्ट और तस्वीरों के साथ इस चर्चित विषय पर अच्छी जानकारी मिली. सेहत के लिए फायदेमंद सात बीज' के बारे में बहुमूल्य जानकारी भी अच्छी लगी. इन के अलावा अन्य कोई बीज जैसे की खुबानी, सूरजमुखी के बीज, अंगूर के बीज, बादाम एवं अखरोट भी सेहत के लिए बहुत लाभकारी माने जाते हैं. जर्मनी के अलेक्सांडर गैर्स्ट की 'अंतरिक्ष से वापसी' और 'अंतरिक्ष से नजारा' प्रदर्शित करते हुए खूबसूरत तस्वीरें देखकर ये पता चला कि अंतरिक्ष से हमारी पृथ्वी कितनी खूबसूरत लगती है. डॉयचे वेले के वेबपेज से विज्ञान और प्रौद्योगिकी के नवीनतम विकास के अलावा ब्रह्मांड और अंतरिक्ष विज्ञान के बारे में भी बहुमूल्य जानकारी हमें प्राप्त होती है. सुभाष चक्रबर्ती, नई दिल्ली

-----