1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

दो रन से जीत राजस्थान के नाम

६ अप्रैल २०१०

सस्पेंस से सराबोर मैच में राजस्थान रॉयल्स ने डेक्केन चार्जर्स को 2 रन से मात दे दी. आईपीएल के इस अहम मुकाबले में शेन वॉटसन ने 36 गेंदों पर 58 रन जड़े और कप्तान शेन वॉर्न ने डेक्कन चार्जर्स के चार विकेट लेकर जीत हासिल की.

https://p.dw.com/p/Mnl5
छा गए कप्तान वॉर्नतस्वीर: UNI

राजस्थान रॉयल्स के दोनों शेन यानी शेन वॉटसन और शेन वॉर्न ने अपना कमाल दिखा दिया. वॉटसन ने अपनी पारी में तीन चौके और तीन छक्के मारे लेकिन बाकी बल्लेबाज़ इस स्तर को क़ायम नहीं रख सके. 15 ओवरों में टीम ने केवल 130 रन बनाए और आधे से ज़्यादा बल्लेबाज़ आउट हो चुके थे. बाकी पांच खिलाड़ी भी केवल 29 रन बनाने में कामयाब रहे.

लेकिन राजस्थान के कप्तान शेन वॉर्न ने एक के बाद एक चार विकट लेकर डेक्कन चार्जर्स को पूरी तरह ख़त्म कर दिया. डेक्केन के बल्लेबाज़ अनिरुद्ध सिंह, ड्वेन स्मिथ, अज़हर बिलाखिया और रायन हैरिस वॉर्न की घातक गेंदबाज़ी का शिकार बने और इनमें से कोई भी खिलाडी दस रन से ज़्यादा बनाने में असमर्थ रहा.

160 रनों का निशाना साधे गिलक्रिस्ट (36) ने डेक्कन चार्जर्स की पारी को अच्छी शुरुआत दी. उन्होंने दूसरे ओवर में वॉटसन की गेंदों पर एक छक्का और लगातार चार चौके जमाए. वीवीएस लक्ष्मण ने इसी तरह तेज तर्रार बल्लेबाजी करने की कोशिश की लेकिन सिर्फ छह रन बनाने के बाद ही युसुफ पठान के हाथों कैच आउट हो गए. लेकिन गिलक्रिस्ट ने पांचवें ओवर में फिर दो लगातार छक्के लगाए. लेकिन लंब की अगली ही गेंद पर शिकार बने और डेक्कन चार्जर्स को 4.5 ओवरों में 47 रनों के साथ दो बल्लेबाज़ों से हाथ धोना पड़ा.

इसके बाद एंड्रयू सिमंड्स (15) और रोहित शर्मा ने 32 गेंदों में 39 रन जोड़े. फिर राजस्थान को बचाने कप्तान वॉर्न पहुंचे और ख़तरनाक गेंदबाज़ी के ज़रिए डेक्केन के चार बल्लेबाज़ों को वापस पैविलियन भेज दिया.

11 गेंदों में 15 रन बनाना बहुत मुश्किल लक्ष्य तो नहीं था और रोहित शर्मा ने 19वें ओवर में एक चौका और एक छक्का भी मारा. अब डेक्कन को 6 गेंदों में 6 रन बनाने थे, लेकिन धीरे धीरे टीम के बचे खुचे बल्लेबाज़ गिरते गए और टीम मात्र दो रन से हार गई.

राजस्थान को अब दस मैचों से दस अंक हासिल हैं और वह चौथे स्थान पर हैं.

रिपोर्टः पीटीआई/ एम गोपालकृष्णन

संपादनः ए कुमार