1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

देखिए यह है दुनिया का सबसे लंबा दांत

३० अक्टूबर २०१९

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दुनिया के सबसे लंबे इंसानी दांत का एक नया रिकॉर्ड दर्ज हुआ है. इसे क्रोएशियाई मूल के एक जर्मन मरीज के मुंह से निकाला गया है. जानिए कितना लंबा है यह दांत?

https://p.dw.com/p/3SAf3
Deutschland Längster Menschen-Zahn der Welt
तस्वीर: picture-alliance/dpa/Max Lukas

इस दांत को जर्मनी के ओफेनबाख शहर में रहने वाले एक डेंटिस्ट ने निकाला है, जिन्हें अब तक ज्ञात सबसे लंबा इंसानी दांत निकालने के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड दिया गया. डॉ. माक्स लुकास ने यह दांत नजदीकी शहर माइंत्स में रहने वाले एक व्यक्ति से मुंह से निकाला जो दांत में अत्यधिक दर्द की शिकायत लेकर डॉक्टर के पास पहुंचा था.

इस दांत की लंबाई 37.2 मिलीमीटर यानी 1.46 इंच है. डॉ लुकास ने यह दांत 2018 में निकाला था. गिनीज बुक में दर्ज होने से पहले उन्होंने एक साल तक जरूरी कागजी काम पूरा किया और इसकी पूरी तरह जांच की. इस दांत की तीन चौथाई लंबाई उसका निचला हिस्सा है जो मसूड़ों में रहता है.

डॉ लुकास ने फ्रांकफुर्टर नोए त्साइटुंग अखबार को बताया कि वह गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स से मिले सर्टिफिकेट को अपने ऑफिस में लगाएंगे. उनके मुताबिक, "दुनिया का हर डेंटिंस्ट इसके बारे में पढ़ेगा."

एके/एनआर (डीपीए)

__________________________

हमसे जुड़ें: WhatsApp | Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

ये भी पढ़िए: क्या वाकई दांत चमकाते हैं टूथपेस्ट

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी