1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

दूरदर्शन ने अफ्रीकी देश मलावी से माफी मांगी

१० अक्टूबर २०१०

भारत के सरकारी टीवी चैनल दूरदर्शन ने अफ्रीकी देश मलावी से माफी मांगी है. कॉमनवेल्थ खेलों के उद्घाटन समारोह के दौरान चैनल के एक कमेंटेटर ने मलावी के बारे में अपमानजनक टिप्पणी की थी.

https://p.dw.com/p/PaSK

भारत में मलावी के उच्चायुक्त क्रिसी श्वांजे मुगोगो को लिखे एक पत्र में दूरदर्शन के डाइरेक्टर जनरल अरुणा शर्मा ने कहा कि कॉमेंटेटर की टिप्पणी गैर इरादतन चूक थी.

पत्र में शर्मा ने लिखा, "उद्घाटन समारोह के दौरान डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर मलावी के बारे में टिप्पणी के लिए मैं बिना शर्त माफी मांगता हूं."

शर्मा को माफी इसलिए मांगनी पड़ी क्योंकि मुगोगो ने उन्हें एक पत्र लिखकर अपनी नाराजगी जाहिर की थी. समारोह के दौरान कॉमेंट्री करते हुए कहा गया कि मलावी दुनिया के सबसे कम विकसित देशों में से एक है.

माफीनामे में शर्मा ने लिखा, "मैंने अपनी टीम से बात कर ली है और मैं आपको यकीन दिलाना चाहता हूं कि यह टिप्पणी जानबूझकर नहीं की गई. मैंने अपनी टीम और कमेंटेटर दोनों को निर्देश दे दिए हैं कि किसी भी कॉमनवेल्थ देश के बारे में सूचना देते हुए पूरी सावधानी बरतें ताकि हम इस तरह की टिप्पणी के जरिए किसी की भावनाओं को आहत न करें."

मलावी दक्षिण पूर्व अफ्रीका का एक देश है. पहले इसे न्यासालैंड कहा जाता था.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें