1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

दिल्ली से जुड़े डेल पियेरो

Anwar Jamal Ashraf१ सितम्बर २०१४

क्रिकेट के दीवाने देश भारत में फुटबॉल के दिन फिरते नजर आ रहे हैं. धूमधाम के साथ दुनिया के सबसे लोकप्रिय खेल को हाथों हाथ लिए जाने की तैयारी हो रही है. कॉरपोरेट घराने और खेल के बड़े सितारे इसके प्रमोशन में जुट गए हैं.

https://p.dw.com/p/1D3aC
तस्वीर: Getty Images

इंडियन सुपर लीग 12 अक्टूबर से शुरू होने वाली है. आठ टीमों की इस लीग में दुनिया के कुछ बेहतरीन फुटबॉलर भारतीय खिलाड़ियों के साथ देश में फुटबॉल के नए युग की शुरुआत करेंगे. जर्मन फुटबॉलर मानुएल फ्रीडरिष और न्यू कासल यूनाइटेड के स्ट्राइकर माइकल चोपड़ा के बाद अब एक और जाना माना नाम इंडियन लीग से जुड़ गया है.

इटली के स्टार स्ट्राइकर अलेसांद्रो डेल पियेरो दिल्ली डायनामोज की टीम के साथ जुड़ गए हैं. डेल पियेरो आईएसएल के ब्रांड एमबैस्डर भी होंगे. इटली के क्लब युवेंटस के पूर्व खिलाड़ी ने कहा, "मुझे यह बताने में बहुत खुशी हो रही है कि मैंने दिल्ली डायनामोज टीम और इंडियन सुपर लीग से जुड़ने का करार किया है. मैं आईएसएल में शामिल होनी वाली टीम का सदस्य रहूंगा. लीग के ब्रांड एम्बैस्डर के तौर पर मेरी जिम्मादारी देश में फुटबॉल की छवि और लोकप्रियता बढ़ाने की होगी."

डेल पियेरो ने ऑस्ट्रेलियाई क्लब सिडनी एफसी का इसी साल अप्रैल में साथ छोड़ा है, पिछले दो साल से वे इस क्लब के साथ जुड़े थे. उम्मीद है कि डेल पियेरो अपने हुनर का इस्तेमाल आठ टीम वाली इस लीग में बखूबी करेंगे. नवंबर में 40 साल के होने जा रहे इतालवी स्टार कहते हैं, "मैं हमेशा से ही अलग करने के बारे सोचता हूं. फुटबॉल की सड़क पर मैं खुद को यात्री के तौर पर देखता हूं. मेरे लिए सिर्फ फुटबॉल का मैदान अहमियत नहीं रखता, खेल के चारों ओर होने वाली चीजें भी मेरे लिए मायने रखती हैं. यही वजह है कि मैं ऑस्ट्रेलिया गया. दो साल ऑस्ट्रेलिया में रहने से जो परिणाम ऑस्ट्रेलियाई फुटबॉल में आए और उस देश ने मेरे लिए जो कुछ किया, उससे मैं खुश हूं. यही कारण है कि मैं भारत जा रहा हूं. यह इस शानदार यात्रा का एक और पड़ाव है." डेल पियेरो 2006 में फुटबॉल वर्ल्ड कप जीतने वाली इटली की टीम के सदस्य रह चुके हैं.

एए/एजेए (रॉयटर्स)